ब्रेकिंग न्यूज़: राजस्थान को लगा बड़ा झटका, जोस बटलर हुए आईपीएल 2023 से बाहर

राजस्थान रॉयल्स : आईपीएल 2023 (IPL 2023) का सीज़न शुरू हो चुका है दर्शकों को रोज़ एक से बढ़कर एक रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिल रहे हैं।आज लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Supergiants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जाना है। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को लेके एक बड़ी खबर आई है। टीम को आईपीएल 2023 के बीच में ही एक तगड़ा झटका लगा है। राजस्थान रॉयल्स के सलामी जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल 2023 के लिए बाहर हो गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स बड़ा झटका चोट के चलते जोस बटलर हुए बाहर

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में खिलाड़ी खूब चोटिल हो रहे हैं। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स को लेके एक बड़ी खबर आई है। टीम को आईपीएल 2023 के बीच में ही एक तगड़ा झटका लगा है। राजस्थान रॉयल्स के सलामी जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल 2023 के लिए बाहर हो गए हैं।  पिछले मुकाबले में जोस बटलर को उंगली में चोट लग गई थी।

जिसके कारण मैदान में भी वह ठीक से फील्डिंग नहीं कर पा रहे थे। और अब खबर आई है कि सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए कम से कम 1 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। यानी कि आने वाले कुछ मैचों में जोस बटलर टीम की ओर से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।  राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर का बाहर होना एक बेहद बड़ा झटका है।अंकतालिका में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अभी चौथे नंबर पर है।

आईपीएल 2022 (IPL) के सीजन में जोस बटलर बड़े ही शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। जोस बटलर (Jos Buttler) ने पिछले साल 863 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने शानदार 4 शतक भी ठोके थे। ऐसे में बटलर के बाहर होने से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बड़ा झटका है। टीम में पहले से ही ऊपरी क्रम में पड्डीकल के खराब फॉर्म के कारण चिंता में बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *