MP Weather News : अगले 24 घंटों में इन स्‍थानों पर होगी बारिश, 7 जिलों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी

Weather News: मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों बारिश के मौसम का एहसास हो रहा है। कई जिलों में बारिश के साथ ही जमकर ओले भी गिर रहे हैं वहीं आकाशीय बिजली का कहर भी बरप रहा है। इससे जहां कई लोगों की मौत हो गई है वहीं फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में एक बार फिर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश के साथ ही ओले और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा शनिवार को जारी चेतावनी में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के शहडोल संभाग के अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जिले, जबलपुर संभाग के जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले, नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिले, रीवा संभाग के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली जिले और सागर संभाग के सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवारी जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।

इसी तरह ग्वालियर संभाग के ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया और अशोकनगर जिले तथा चंबर संभाग के श्योपुर, मुरैना और भिंड जिलों में कुछ स्थानों पर एवं भोपाल संभाग के भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, तथा विदिशा जिले, इंदौर संभाग के अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन जिले और उज्जैन संभाग के उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच जिले में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

इन जिलों में बरस सकते हैं ओले (MP Weather News)

इसके अलावा प्रदेश के कुछ जिलों में ओले गिरने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगलेे 24 घंटों में शहडोल संभाग के जिलों अनूपपुर, शहडोल और उमरिया के अलावा छतरपुर, टीकमगढ़, कटनी और बैतूल जिले में ओलावृष्टि एवं गरज के साथ वज्रपात हो सकता है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

इन जिलों में हुईबारिश,  ओलावृष्टि भी (MP Weather News)

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, शहडोल, जबलपुर व चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, उज्जैन, सागर, इंदौर तथा ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और रीवा व भोपाल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश के बाड़ी, बरघाट में 6 सेंटीमीटर, बिरसा, शाहपुरा में 5 सेंटीमीटर, तिरोड़ी में 4 सेंटीमीटर, अमरवाड़ा, कटंगी, बैरागढ़, भैंसदेही, चिचोली में 3-3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

बैतूल में बारिश, दामजीपुरा में ओले

बैतूल जिले में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी कई क्षेत्रों में बारिश हुई तो कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बैतूल शहर में शनिवार शाम को गरज-चमक के साथ करीब आधा घंटा तक तेज बारिश हुई। उधर दामजीपुरा क्षेत्र में तो तेज बारिश के साथ ही जमकर ओले भी गिरे। इससे सड़क और किसानों के खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई। इस आसमानी कहर के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। दामजीपुरा में भारी ओलावृष्टि से शिमला जैसे हालात नजर आ रहे थे। पूरी सड़क सफेद चादर जैसी दिख रही थी।

इन गांवों में बरपा आकाशीय कहर

शनिवार को दोपहर 3.45 बजे भीमपुर विकासखंड के ग्राम दामजीपुरा, झाकस, भारगढ़, बिरपुरा और आसपास के गांवों में तेज वर्षा के साथ करीब 20 मिनट तक चने से बड़े आकार के ओले गिरे। ओले इतनी अधिक मात्रा में गिरे कि कुछ ही देर में सड़क पर ओलों से सफेद रंग की परत जम गई थी। दामजीपुरा में शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। ओले गिरने से कई दुकानों के तिरपाल फट गए और सामान क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही फसलों को खासा नुकसान हुआ है।

शाहपुर क्षेत्र में भी हुई ओलावृष्टि

बैतूल जिले में शाहपुर तहसील क्षेत्र में शनिवार को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ही ओले भी गिरे। यहां ग्राम तारा और आसपास के गांवों में शनिवार दोपहर बाद तेज वर्षा और ओले गिरने से फसलों को बेहद नुकसान हुआ है। आमला विकासखंड के गांवों में भी वर्षा से फसल खेतों में आड़ी हो गई है। पिछले 24 घंटे में शाहपुर ब्लॉक में दो इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बैतूल में 10.2 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 20 मिमी, चिचोली में 26.4 मिमी, मुलताई में 15.4 मिमी, प्रभात पट्टन में 3.4 मिमी, आमला में 21 मिमी, भैंसदेही में 28.4, आठनेर में 8.3 मिमी और भीमपुर में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *