“फटे हुए ढोल की तरह बोल रहा था चहल को…”, भारत की हार के बाद बुरी तरह भड़के इरफान पठान, रोहित-द्रविड़ पर निकाला गुस्सा
इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेटों से रौंद कर टीम का टी20 विश्व कप-2022 का खिताब जीतने का सपना तोड़ कर रख दिया है। भारत की इस हार का मुख्य कारण खराब गेंदबाजी को बताया जा रहा है। टीम का कोई भी गेंदबाज क भी विकेट नहीं चटका पाया।

वहीं, मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने टीम के सेलेक्शन पर नाराजगी जतायी और कहा कि युजवेंद्र चहल को मैच में खिलाना चाहिये था। बता दें कि एडिलेड ओवल की पिच स्पिनर्स के लिये काफी मददगार साबित होती है और ऐसे में चहल टीम के लिये कुछ अच्छा योगदान दे सकते हैं।
मैच के दौरान भारती की खराब स्थिति देख कमेंट्री बॉक्स में बैठे इरफान पठान को कहते सुना गया कि ‘फटे हुए ढोल की तरह बोल रहा था चहल को खिलाओ”। पठान के अलावा सोशल मीडिया पर भी कुछ फैंस चहल को ना खिलाये जाने से नाखुश दिखे हैं।
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल को ट20 विश्व कप-2022 का एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। वे पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठे थे और खिलाड़ियों को पानी पिला रहे थे।
टीम इंडिया ने आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धार्ति ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का लक्ष्य रखा। टीम की तरफ से के एल राहुल ने 5, रोहित शर्मा ने 27, विराट कोहली ने 50, सूर्यकुमार यादव ने 30, जबकि हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा महज 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनकी ये पारी टीम को जीत ना दिला सकी।
वहीं, इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाये 16 गेंदों में ही बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने मिलकर 170 रनों की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम के लिये फाइनल का टिकट कटवा लिया है। टीम अब रविवार, 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खिताबी जंग में भिड़ेगी।