Irani Cup :- जो खिलाड़ी अब तक चल रहा था टीम से बाहर, अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया कप्तान

Irani Cup :- मध्यप्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही रेस्ट ऑफ इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान उंगली की चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मैच पहले इंदौर में खेला जाना था, लेकिन अचानक से धर्मशाला से इंदौर ट्रांसफर हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के चलते अब इस ईरानी कप के मैच का आयोजन ग्वालियर में होगा।

 

अभी सरफराज को लगेगा समय

रिपोर्ट के मुताबिक रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए पिछले 3 सीजनों से ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर शानदार रन बनाने वाले सरफराज खान उंगली की चोट का शिकार हो गए हैं। जिन्हें अभी ठीक होने के‌ लिए 8 से 10 दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है। मुंबई में डीवाई पाटिल T20 कप खेलते हुए सरफराज उंगली की चोट का शिकार हो गए थे। जिसके चलते कोलकाता में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आयोजित एक फिटनेस शिविर में अपनी इस चोट का इलाज करा रहे हैं।

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है, कि बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्र्वरन इस ईरानी कप में मयंक अग्रवाल के सलामी जोड़ीदार की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। पिछले साल जब रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे उस समय वह दिसंबर में बांग्लादेश में भारत की टेस्ट टीम के सदस्य रह चुके है। बांग्लादेश दौरे पर ईश्र्वरन भारत ए के कप्तान भी रह चुके हैं। जहां वह बैक- टू – बैक‌ शतक जड़ते नजर आए हैं। मध्यप्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच पहले इस मैच का आयोजन इंदौर में होना था लेकिन बाद में इसे ग्वालियर में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। ग्वालियर में खेला जाने वाला 7 वर्षों में यह पहला प्रथम श्रेणी मैच होगा।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

रेस्ट ऑफ इंडिया : रेस्ट ऑफ इंडिया में सम्मिलित खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल (कप्तान) सुदीप घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, अतीत शेठ, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), मयंक माकंर्डेय, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बाबा इंद्रजीत, पुल्कित नारंग, यश ढुल के नाम शामिल हैं।

मध्य प्रदेश : मध्यप्रदेश में सम्मिलित खिलाड़ियों में रजत पाटीदार, यश दुबे, हिमांशु मंत्री (कप्तान और विकेटकीपर), हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, अंकित कुशवाह, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल, मिहिर हिरवानी के नाम शामिल है।

Read Also:-साउथ अफ्रीका की इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, बनी Women’s T20 World cup इतिहास की सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *