IPL 2023 : क्या अब मुंबई इंडियंस देगी अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका ? ,गोवा के लिए कर रहे है शानदार प्रदर्शन
IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अभी भी पदार्पण का इंतजार कर रहे हैं। खास बात यह है कि आईपीएल 2023 के लिए जिन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है, उनमें अर्जुन का नाम भी मौजूद है। आखिर फ्रेंचाइजी की क्या योजना है, वह उन्हें छोड़ भी नहीं रही है और खिलाती भी नहीं है। खासकर पिछले सीजन में जहां फ्रेंचाइजी ने अपने सभी खिलाड़ियों को आजमाया लेकिन अर्जुन को जगह नहीं मिली. लेकिन यह खिलाड़ी किसी अन्य क्रिकेटर के बच्चे जैसा नहीं दिखता है।

हां, अर्जुन तेंदुलकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भले ही उनके पिता को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, लेकिन वह अपने करियर की शुरुआत उनके नाम से नहीं करना चाहेंगे और न ही करना चाहते हैं। अर्जुन कड़ी मेहनत कर रहे हैं और घरेलू सर्किट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अर्जुन ने सैयद मुश्ताक अली के खिलाफ पहले टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया था, उसके बाद मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। टी20 सैयद मुश्ताक अली में अर्जुन ने 5 मैचों में 8 विकेट लिए। वहीं, वनडे फॉर्मेट में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में अर्जुन ने अब तक 5 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ भी अर्जुन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में सिर्फ 28 रन देकर एक विकेट लिया था। सैयद मुश्ताक अली में अर्जुन ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी लिए थे. वह गोवा के लिए खेल रहे हैं।
अर्जुन तेंदुलकर के घरेलू करियर पर एक नजर
अर्जुन तेंदुलकर के नाम अब 5 लिस्ट ए मैच और 9 टी20 फर्स्ट क्लास मैच हो गए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी अभी लिस्ट ए में चल रही है और वह गोवा के लिए खेल रहे हैं। अब तक उन्होंने 5.07 की इकॉनमी से 5 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, अर्जुन ने टी20 में 12 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी 6.60 का है। उनके प्रदर्शन की खास बात यह है कि उनकी अब तक की इकॉनमी हर मैच में बेहतरीन रही है और उनके आंकड़े भी यही बयां कर रहे हैं. वह अब तक वनडे और टी20 दोनों में किफायती साबित हुए हैं।
क्या अब मुंबई इंडियंस देगी मौका?
अब इन सब बातों को गौर से देखने के बाद मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर के लिए कुछ प्लान किया है या नहीं. गुजरात टाइटंस ने भी पिछली मेगा नीलामी में उन पर बोली लगाई थी, शायद आशीष नेहरा के दिमाग में उन्हें मौका देने की कोई बात रही होगी. लेकिन फिर मुंबई ने उन्हें खरीद लिया और पूरे सीजन के लिए उन्हें बेंच पर बिठा दिया।
मुंबई ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन किया है। आर्चर की वापसी की चर्चा है और जेसन बेहेरेनडार्फ को ट्रेड किया गया है। जसप्रीत बुमराह शायद आईपीएल के लिए भी फिट हो जाएंगे। क्या फिर से इस टीम में जगह बनाना चाह रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर? यह एक बड़ा सवाल है, लेकिन डर इस बात का है कि कहीं कोई खास प्रतिभा बेंच पर न बैठ जाए।
Today’s performance of Mumbai Indians players in VHT-
— ႽẘΔS_ЯÍႽ🇮🇳 (@mrchampion036z) November 19, 2022
Akash Madhwal- 7-3-23-2
Arjun Tendulkar- 9-0-28-1
Ramandeep- 29(32) , 1-0-7-0
Kartikeya- 6(5) , 9-0-43-0@mipaltan pic.twitter.com/QXyYl1DggF
CSK ने किया बाहर तो इस खिलाड़ी ने ठोके 5 मैचों में 522 रन , विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की