IPL 2023 Video : CSK के साथ ट्रेनिंग करने पहुंचे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई, हुआ जोरदार स्वागत

IPL 2023 Video : इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 16 सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है, जिसके चलते चार बार के चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पिछली बार की विजेता रही टीम गुजरात टाइटंस के साथ होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत में 1 महीने से भी कम समय शेष रह गया है। जिसके चलते सभी टीमों द्वारा जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

IPL 2023 Video : CSK के साथ ट्रेनिंग करने पहुंचे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई, हुआ जोरदार स्वागत

गुरुवार 2 मार्च को आईपीएल की तैयारियों को लेकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई पहुंचे, तो उनका एयरपोर्ट से लेकर होटल तक जोरदार स्वागत किया गया। कोरोना महामारी के चलते पिछले 3 सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर कोई आईपीएल मैच नहीं खेल सकी। 3 सालों बाद धोनी सहित पूरी टीम का लोगों ने जमकर स्वागत किया, साथ ही फूलों की बरसात भी की।

धोनी ने छोड़ी थी कप्तानी

41 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। अगस्त 2020 में धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे, उन्होंने 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया, लेकिन पिछले साल के दौरान टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, जिसके चलते अंक तालिका में नौवें स्थान पर रहे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी। उनके रिप्लेस पर कप्तानी की बागडोर रविंद्र जडेजा को सौंपी गई थी, लेकिन रविंद्र जडेजा इतना अधिक दबाव नहीं झेल सके, जिसके चलते धोनी को फिर से कमान संभालनी पड़ी

पिछले सीजन मात्र दो मैच ही जीत सकी चेन्नई की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पिछले सीजन 14 में से 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते उन्हें मात्र 4 जीत ही मिल सकी थी। वहीं चेन्नई के 8 अंक थे, और उनकी प्रतिद्वंदी टीम मुंबई इंडियंस के भी 8 अंक ही थे, लेकिन नेट रन रेट में वह काफी पीछे रहा। जहां मुंबई की टीम दसवें पायदान पर रही, वही टॉप 4 में दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स भी शामिल थी। गुजरात फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही थी।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम क स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में  महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉन्वे, ऋरुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, शुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख राशिद, निशांत सिंधू, अजय मंडल, भगत वर्मा के नाम शामिल है।

Read Also :-ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC फाइनल में पहुंची , तीसरा टेस्ट गंवाने के बाद भारत मुश्किल में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *