IPL 2023 : ये धुरंधर बल्लेबाज बना सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान

IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मारक्रम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मारक्रम ने दक्षिण अफ्रीका की हाल ही में समाप्त हुई टी20 फ्रेंचाइजी लीग (एसए20) में सनराइजर्स फ्रेंचाइजी टीम की कमान भी संभाली। उन्होंने अपनी टीम को SA20 में चैंपियन भी बनाया था।

IPL 2023 : ये धुरंधर बल्लेबाज बना सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान
IPL 2023 : ये धुरंधर बल्लेबाज बना सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान

SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की कप्तानी एडन मारक्रम ने की थी। 6 टीमों की इस लीग में सनराइजर्स का प्रदर्शन शानदार रहा। सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने लीग के फाइनल मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। SA20 में अपनी टीम की इसी तरह की सफलता को देखते हुए सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने आइपीएल में भी इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए एडन मारक्रम को चुना।

केन विलियमसन पिछले कप्तान थे

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स की कप्तानी केन विलियमसन ने की थी लेकिन वह अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सके। इसके बाद सनराइजर्स ने विलियमसन को आईपीएल 2023 के लिए रिटेन भी नहीं किया, क्योंकि फ्रेंचाइजी अपने कप्तान की तलाश में थी. जब सनराइजर्स ने आईपीएल 2023 के लिए नीलामी में मयंक अग्रवाल को खरीदा था, तो उम्मीद की जा रही थी कि अग्रवाल SRH की कमान संभालेंगे लेकिन मार्कराम की हालिया सफलता ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी की दौड़ से बाहर कर दिया।

ऐसा रहा है मारक्रम का प्रदर्शन

आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एडन मारक्रम ने भी खूब रन बनाए थे। मारक्रम ने आईपीएल 2022 में 47.63 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए। 2021 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले मारक्रम ने अब तक 20 आईपीएल मैच खेले हैं। यहां उन्होंने 40.54 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट से कुल 527 रन बनाए हैं।

 

सनराइजर्स ने आईपीएल 2023 के लिए नीलामी में मयंक अग्रवाल को खरीदा था, तो उम्मीद की जा रही थी कि अग्रवाल SRH की कमान संभालेंगे लेकिन मार्कराम की हालिया सफलता ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी की दौड़ से बाहर कर दिया।

 

महिला टी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में भारत को क्यों पछाड़ सकता है ? जानिए पांच कारण

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *