IPL 2023 Schedule : इस दिन से हो रही है आईपीएल की शुरुआत जानिए किस टीम के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
IPL 2023 Schedule : जिस पर लोगों की नजरें काफी दिनों से टिकी हुई थी, आज वह समय आ गया है। BCCI की तरफ से आज 17 फरवरी को आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके पहले मैच का आगाज 31 मार्च को हो जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 मार्च को समाप्त होगा, जिसके चलते भारतीय टीम के खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए लगभग 8 दिनों का ब्रेक मिल जाएगा। बीसीसीआई की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है, कि आईपीएल का पहला मुकाबला हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
आईपीएल के 16वें सीजन का पूरी दुनिया को है इंतजार
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग माने जाने वाली आईपीएल का यह 16वां सीजन होगा। आईपीएल 2022 का मुकाबला संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था, जिसमें गुजरात टाइटंस फाइनल मुकाबला जीतते हुए पहली ही बार ट्रॉफी पर कब्जा करने में कामयाब रही थी। आईपीएल 2022 के दौरान इस लीग में दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की एंट्री हुई थी। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी प्लेऑफ तक पहुंच गई थी, लेकिन उसके आगे का मुकाबला जीतने में नाकाम रही, वही गुजरात टाइटंस अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते खिताब जीतने में कामयाब रही। इस बार भी आईपीएल मुकाबले के दौरान 10 टीमें भाग लेने जा रही है। बीसीसीआई के तरफ से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है, कि इस बार का आईपीएल मुकाबला पुराने फॉर्मेट की तर्ज पर होगा। यानी प्रत्येक टीम अपनी सरजमीं पर एक मैच खेलेगी और दूसरा मुकाबला विरोधी टीम की सरजमी पर जाकर खेलना होगा।
कहां और कैसे देख सकेंगे IPL का लाइव प्रसारण
अगर आईपीएल के लाइव प्रसारण की बात करें, तो इस बार डिजिटल और टीवी राइट्स अलग-अलग तरीके से दिए गए हैं। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार घटित हुआ है, आईपीएल का लाइव प्रसारण मोबाइल यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जिओ सिनेमा पर देख सकेंगे, क्योंकि इसके राइट्स वायकॉम 18 को दिए गए हैं, वहीं अगर इस मैच का आनंद आप टीवी पर लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने 5 साल पुराने आईपीएल का आनंद उठाने वाले स्टार स्पोर्ट्स पर ही इस बार के मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं। अब आईपीएल की शुरुआत में मात्र डेढ़ महीने से भी कम समय शेष है। इसलिए क्रिकेट फैंस को इस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार है।
Read Also:-दिल्ली टेस्ट में ऑलराउंडर खिलाड़ी Ravindra Jadeja ने मचाया कोहराम, 250 विकेट चटका कर रच बैठे इतिहास