IPL 2023 : IPL टीमों के लिए बड़ी खुशखबरी, न्यूजीलैंड से विलियम्सन और साउदी सहित कई खिलाड़ियों को जल्द ही मिल जाएगी छुट्टी
IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। जिसके लिए सभी टीमों द्वारा लगभग ट्रेनिंग कैंप लगाए जा चुके हैं। सभी खिलाड़ी धीमे-धीमे अपनी फ्रेंचाइजियों से भी जुड़ने लगे हैं। इसी बीच आईपीएल टीमों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। न्यूजीलैंड द्वारा दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन सहित चार अन्य खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए जल्द रिलीज करने की योजना बनाई गई है। इन खिलाड़ियों का चयन श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए नहीं किया जाएगा। आईपीएल के पहले मुकाबले का आयोजन गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच किया जाएगा।
इस आईपीएल सीजन के लिए गुजरात जायंट्स द्वारा दो करोड़ रुपए की बेस प्राइस देकर केन विलियमसन को खरीदा गया है। वह सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं, लेकिन इस बार वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे, और उनकी टीम इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ही खेलेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्य टिम साउदी हैं। इसके साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स के भी दो सदस्य डेवोन कॉनवे और मिचेल सेंटनर दूसरे टेस्ट के बाद रिलीज कर दिए जाएंगे। पिछले सीजन चेन्नई की टीम में शामिल हुए कॉन्वे और सेंटनर उद्घाटन मैच में नजर आ सकते हैं।
एलेन, फर्ग्यूसन और फिलिप्स की 25 मार्च के बाद भारत हो सकेगी वापसी
आईपीएल टूर्नामेंट में सम्मिलित होने के लिए 4 खिलाड़ियों के अतिरिक्त तीन अन्य क्रिकेटर फिन एलेन (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), लॉकी फर्ग्यूसन (कोलकाता नाइट राइडर्स), और ग्लेन फिलिप्स (सनराइजर्स हैदराबाद), 25 मार्च को ऑकलैंड में होने वाले पहले एकदिवसीय मुकाबले के बाद भारत के लिए अपनी रवानगी करेंगे,। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम द्वारा तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।
वनडे में विलियमसन के रिप्लेस पर कप्तानी की बागडोर टॉम लाथम संभालेंगे
केन विलियमसन की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा एकदिवसीय सीरीज के लिए टॉम लाथम को कप्तान बनाया गया है। 28 मार्च को क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे एकदिवसीय से पहले मार्क चैंपमैन, बेन लिस्टर, हेनरी निकोल्स टीम मे वनडे सीरीज के लिए सम्मिलित हो जाएंगे। भारत जाने वाले खिलाड़ियों की जगह इन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ-साथ सीमित ओवरों की टीम में टॉम ब्लंडेल और विल यंग को भी शामिल किया जाएगा।
Read Also:-क्या डेविड वॉर्नर WTC Final मुकाबले में हो सकेंगे सम्मिलित, ऑस्ट्रेलियाई कोच का आया जवाब