इंदौर टेस्ट: अपने ही जाल में फंसी टीम इंडिया, ऐसे बरपा ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स का कहर , लंच तक भारत ने गंवाए 7 विकेट
IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने ही जाल में फंस गई. जैसे नागपुर और दिल्ली में भारतीय टीम प्रबंधन ने इंदौर में स्पिन ट्रैक बनवाया, लेकिन यहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने इस कदर दबदबा बनाया कि आधी टीम 50 रन पूरे होने से पहले ही पवेलियन लौट गई.लंच तक भारत ने 26 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए है।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुरुआत में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को गेंद थमाई। यहां भारतीय बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना शुरू किया. इसके बाद कप्तान स्मिथ जैसे ही स्पिनरों को गेंद सौंपते है भारतीय टीम घुटनों के बल बैठ जाती है .
भारतीय टीम ने बिना एक भी विकेट खोए 27 रन बना लिए और 18 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ये पांच विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के खाते में गए। मैथ्यू कुह्नेमन और नाथन लायन ने आधी भारतीय टीम को 45 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
कुह्नेमन और लायन की शानदार गेंदबाजी
दिल्ली टेस्ट में रेड-बॉल क्रिकेट में टेस्ट डेब्यू करने वाले मैथ्यू कुह्नेमन ने अपने दूसरे टेस्ट में कहर बरपाया। कुह्नेमन ने अपने डेब्यू टेस्ट में सिर्फ तीन विकेट लिए। लेकिन अपने दूसरे टेस्ट में कुह्नमैन ने पहले चार ओवर में टीम इंडिया को 3 झटके दिए. कुह्नमन ने पहले कप्तान रोहित शर्मा (12) को विकेट के पीछे कैच कराया और फिर अगले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (21) को पवेलियन भेज दिया।
कुह्नेमन के बाद नाथन लायन बरसे और चेतेश्वर पुजारा (1) और रवींद्र जडेजा (4) को टिकने का मौका नहीं दिया। मैच के 12वें ओवर में कुह्नेमन ने श्रेयस अय्यर (0) को बोल्ड कर भारतीय टीम को पांचवां झटका दिया. इस तरह स्पिन की इस जोड़ी ने कुल 45 रन देकर टीम इंडिया के 5 विकेट चटकाए.
रोहित शर्मा को 4 गेंदों में 2 बार मिला जीवनदान , छठी गेंद पर 1 मैच खेलने वाला ले उड़ा विकेट