भारत का वेस्टइंडीज दौरा हुआ तय, वनडे और टी-20 मैचों की होगी सीरीज, BCCI ने जारी किया पूरा कार्यक्रम, इस दिन से शुरू होगा मैच
भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज की तैयारी में लगी हुई है, जिसकी शुरुआत 9 जून से होने वाली है। साल 2022 भारत के लिए बहुत ज्यादा व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया को कई टी-20 तथा वनडे सीरीज खेलनी है।

जब भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल लेगी, उसके बाद वो इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। क्योंकि वहां पर उन्हें इंग्लैंड के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलना है। उसके बाद भारत को वेस्टइंडीज दौर पर जाना होगा, इसके बारे में बीसीसीआई द्वारा जानकारी दी गई है।
वनडे और टी-20 मैचों की होगी सीरीज
17 जुलाई को भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो जाएगा, उसके बाद भारत के सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। क्योंकि वहां पर उन्हें मेजबान वेस्टइंडीज के साथ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है, जिसका पूरा कार्यक्रम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया गया है।
उस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, उस श्रृंखला के सभी मुकाबले पोर्ट ऑफ स्पेन के क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा। बता दें कि ओडीआई सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होने वाली है, उसके बाद दूसरा मैच 24 तथा तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा।
वनडे और टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। उस दौरान वनडे सीरीज 22 और टी-20 श्रृंखला 29 जुलाई से शुरू होगा। हमने नीचे एक टेबल में उस सीरीज का पूरा कार्यक्रम बताया है, इस वजह से आप उसे ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़िए।
पहला वनडे | 22 जुलाई |
दूसरा वनडे | 24 जुलाई |
तीसरा वनडे | 27 जुलाई |
पहला टी-20 | 29 जुलाई |
दूसरा टी-20 | 1 अगस्त |
तीसरा टी-20 | 2 अगस्त |
चौथा टी-20 | 6 अगस्त |
पांचवां टी-20 | 7 अगस्त |