श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले सामने आई भारत की बड़ी कमजोरी, इन तीन वजहों से टीम इंडिया की हार तय

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 के सुपर-4 का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। इससे पहले ये दोनों टीमें एक-एक मैच खेल चुकी है। उस दौरान श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया था, लेकिन भारत को पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से आज का मैच टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

भारतीय टीम

अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ आज का मैच हार जाती है तो टीम इंडिया एशिया कप 2022 का फाइनल मैच नहीं खेल पाएगी। इस वजह से आज का मैच जीतना भारत के लिए बहुत आवश्यक है, लेकिन उससे पहले भारत के सामने कुछ कमजोरी नजर आ रही है, जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ सकता है।

भारत के हार की वजह अर्शदीप नहीं बल्कि रवि शास्त्री है, फोकट में अर्शदीप हो रहा बदनाम, देखें वीडियो

1. रोहित-राहुल का फ्लॉप होना

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी की थी। लेकिन ये दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए थे। उस दौरान रोहित और राहुल के बल्ले से 28-28 रन निकले थे। अगर आज के मैच में ये दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छी इनिंग नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगी, जिस वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ सकता है।

2. मध्यक्रम बल्लेबाजों का फ्लॉप होना

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में भारत की तरफ से सिर्फ विराट कोहली 60 रन बना पाए थे। इसके अलावे सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। आगर आज श्रीलंका के खिलाफ इन खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहता है तो यह मैच भी टीम इंडिया के हाथ से निकल जाएगी। इस वजह से आज सभी भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाना होगा।

3. गेंदबाजों का ख़राब प्रदर्शन

पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम 182 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। अगर आज के मैच में भी इंडियन गेंदबाज खूब रन लुटाते हैं तो उस स्थिति में श्रीलंका की टीम आसानी से वह मुकाबला जीत जाएगी। क्योंकि पिछले कुछ मैचों में श्रींलंका के कई खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है।

पाकिस्तान ने भारत को हराया तो खुश हुई बुमराह की बीवी, कर दिया अजीबोगरीब पोस्ट, ट्विटर पर छिड़ी जंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *