भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, मंधाना और स्नेह राणा ने किया लाजवाब प्रदर्शन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में करारी शिकस्त दे दी है। सीरीज का पहला मुकाबला 9 विकेटों से हारने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हर तरफ आलोचना शुरू हो गयी थी, लेकिन अब दूसरे मुकाबले में शानदार तरीके से 8 विकेटों से जीत दर्ज कर टीम ने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है। सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है।

बुधवार रात डर्बी के काउंटी ग्राउंड में खेले गये इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 51 रन ऑलराउंडर फ्रेया केंप ने बनाये। उनके अलावा एम बाउशियर ने 34, एमी जोन्स ने 17 और ब्रायोनी स्मिथ ने 16 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 3 विकेट चटकाये, जबकि दीप्ति शर्मा और राणुका सिंह ने 1-1 सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने समृति मंधाना के शानदार 79 रनों का पारी की बदौलत ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर ने 29 और शेफाली वर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से फ्रेया डेविस ने 1 और सोफी एक्सलेस्टन ने 1 विकेट लिया।
स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मंधाना ने कहा कि हम चाहते थे कि सीरीज में मजबूती से वापसी करें और बराबरी लेकर आये। मैने खुद को आगे धकेला और मुझे खुशी है कि मैने टीम की जीत में योगदान दिया।
वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मै वाकई में खुश हूं कि हमने इतना अच्छा खेला। मुझे इस बात की खुशी है कि टीम का हर सदस्य आज जीत की तरफ कदम बढ़ा रहा था। बता दें कि ये सीरीज अप 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा और आखरी मुकाबला सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा।