आज पहले वनडे मैच में पूरी तरह बदल जाएगी भारतीय टीम, इन 5 खिलाड़ियों की होगी वापसी, फिर टीम इंडिया की जीत लगभग तय
इंग्लैंड और भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज ओवल में खेला जाएगा। जिस के लिए दोनों टीमें तैयार है। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमे भारत को 2-1 से जीत मिला था। इस वजह से इंग्लैंड की टीम भी इस बार भारत के लिए खतरा बन सकता है।

तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम के 5:30 बजे से खेला जाएगा, जिसमे टीम इंडिया की तरफ से उन खिलाड़ियों को भी खेलते देखा जाएगा, जो अंतिम टी-20 मैच या उस श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे। इस वजह से भारतीय टीम पहले वनडे मैच में पूरी तरह बदल जाएगी।
इन 5 खिलाड़ियों की होगी वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ आज होने वाले पहले वनडे मैच में 5 खिलाड़ियों की वापसी होने वाले हैं। इस मैच में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग करने वाले हैं। उसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी होगी, क्योंकि वो अंतिम टी-20 मैच नहीं खेले थे। मोहम्मद शमी भी इस मुकाबले खेलते दिखेंगे। उसके बाद जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल भी इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरा और अंतिम टी-20 मैच नहीं खेले थे। लेकिन आज वनडे मैच में उनकी वापसी होने वाली है। इस तरह आज भारतीय टीम पूरी तरह से बदल जाएगी।
इंग्लैंड के लिए टी-20 श्रृंखला में जोस बटलर कप्तानी करते दिखे थे और वनडे सीरीज में भी वही कप्तान होंगे। क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वाइड बॉल क्रिकेट में जोस बटलर को कप्तान बनाया है। वहीं भारत की तरफ से रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे, लेकिन हमें देखना यह होगा कि आज के मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है।
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।