भारतीय टीम को मिला एमएस धोनी जैसा फिनिशर, 6 छक्के लगाकर 11 गेंदों में ठोक दिए 56 रन, हार्दिक पांड्या का माना जाता है खास
भारतीय क्रिकेट टीम को एक फिनिशर की बहुत आवश्यकता है, क्योंकि वर्तमान में टीम इंडिया के पास ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो यह भूमिका निभा सके। जब से महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है तब से भारत को उनकी तरह मैच फिनिश करने वाला बल्लेबाज नहीं मिला है।

जिस टीम के पास अच्छे-अच्छे फिनिशर होते हैं उसे हराना विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं होता है। धोनी के बाद टीम इंडिया को कई बार उनकी कमी खली है, क्योंकि भारत को लंबे समय से ऐसा बल्लेबाज नहीं मिला है जो मैच को अंत तक ले जाए और उसे खत्म करें। लेकिन अब फैंस को इसके बारे में अधिक सोचने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जो एमएस धोनी की तरह मैच समाप्त करता है।
भारतीय टीम को मिला धोनी जैसा फिनिशर
दुनिया की हर टीम चाहती है उसके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा फिनिशर बल्लेबाज हो, लेकिन यह सौभाग्य सभी टीमों को नहीं मिल पाता है। महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम इंडिया उनके जैसा एक फिनिशर की तलाश में थी, लेकिन अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि महाराजा केएससीए टी-20 लीग में भारत को एक ऐसा बल्लेबाज मिला है जो हर मुकाबलों में मैच फिनिश कर रहा है।
महाराजा केएससीए टी-20 लीग में मैंगलोर यूनाइटेड के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर इन दिनों अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों के लिए लगातार खतरा बन रहे हैं। इस लीग के लगभग सभी मैचों में अभिनव मनोहर अच्छी बल्लेबाजी की है, जिस वजह से अब फैंस को लगने लगा है कि अभिनव आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकता है।
निकोलस पूरन ने अपनी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, मात्र 28 गेंदों में ठोक दिए 91 रन
मात्र 11 गेंदों पर ठोक दिए 56 रन
महाराजा केएससीए टी-20 लीग के 30वें मुकाबले में हुबली टाइगर्स के खिलाफ अभिनव मनोहर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों की नॉट आउट पारी खेली है, जिस के लिए उन्होंने कुल 30 गेंदों का सामना किया है। उस विस्फोटक इनिंग के दौरान अभिनव 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस तरह 69 में से 56 रन अभिनव मनोहर ने सिर्फ 11 गेंदों में ठोक दिए।
हार्दिक पांड्या का माना जाता है खास
अभिनव मनोहर इंडियन प्रीमियर लीग में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। इस वजह से अभिनव को हार्दिक का ख़ास माना जाता है। आईपीएल 2022 में गुजरात ने उन्हें सिर्फ 8 मैचों के दौरान खेलने का मौका दिया था, जिसमे उन्होंने 18 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट के साथ 108 रन बनाए थे। इन दिनों अभिनव मनोहर जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उसे ध्यान में रखते हुए गुजरात टाइटंस अगले साल आईपीएल में उन्हें सभी मैचों में खेलने का मौका अवश्य देगी।
टीम में नहीं मिला मौका तो पहुंचा जिम्बाब्वे, हारा तो हारा, लेकिन भारत को धो डाला