आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, पंत को किया टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, कई खिलाड़ियों की हुई वापसी
भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है और इस श्रृंखला में अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन दो मुकाबले अभी भी शेष बचे हुए हैं। उसके बाद टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे पर जाना है, जिस के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के बाद भारतीय टीम आरलैंड दौरे पर जाएगी, जिस के लिए इंडियन सेलेक्टर्स ने टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
हार्दिक पांड्या को बनाया कप्तान
भारतीय चयनकर्ताओं ने आयरलैंड दौरे के लिए ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं दी है, इस वजह से उस टी-20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की कप्तानी युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई है। इस साल आईपीएल में हार्दिक ने गुजरात के लिए अच्छी कप्तानी की थी, जिस वजह से उनकी टीम ट्रॉफी जीतने में सफल हुई थी। इसी वजह से हार्दिक को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
कई खिलाड़ियों की हुई वापसी
इस श्रृंखला के लिए कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिसमे सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों के नाम शामिल है। वहीं आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले बेहतरीन बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भी मौका दिया गया है, लेकिन देखना यह होगा कि वो भारत के लिए डेब्यू कर पाते हैं या नहीं। क्योंकि टीम में सूर्यकुमार यादव और संजू सौमसन जैसे खिलाड़ी पहले से मौजूद है।
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।