भारतीय क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है शर्म से पानी-पानी करने वाले टॉप-7 रिकॉर्ड, एक की वजह से इंडिया की हुई बेइज्जती

क्रिकेट के मैदान पर हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड या तो बना है, या फिर टूटता है। खिलाड़ी हमेशा रिकॉर्ड्स बनाना चाहते हैं, लेकिन ऐसे रिकॉर्ड नहीं, जो उनकी असफलताओं की लिस्ट बढ़ा दे। भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम कई शानदार रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारी टीम इंडिया के नाम कुछ शर्म से पानी कर देने वाले रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैं।

भारतीय टीम

क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए बहुत सारे खिलाड़ी खेले है, जिसमे से कुछ ने अपनी प्रदर्शन से सबको अचंभित किया। वहीं कुछ क्रिकेटर उम्मीद के मुताबिक बेहतर खेल दिखाने में कामयाब नहीं हुए। इस वजह से दोबारा उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। आज हम कुछ ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बात करने वाले है जो इंडियन टीम तथा भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज है।

आईसीसी की वजह से मुश्किल में फंसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, हो सकता है करोड़ों का नुकसान

1. टैस्ट मैच की सबसे खराब शुरूआत

भारतीय टीम के नाम एक टेस्ट मैच में सबसे खराब शुरूआत करने का रिकॉर्ड दर्ज है। ये मैच 7 जून 1952 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। खराब शुरूआत इसलिये क्योंकि टीम इंडिया के टॉप ओर्डर के चार बल्लेबाजों ने अपने विकेट 0 के स्कोर पर ही गांवा दिये थे। आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजो में पंकज राय, दत्ता गायकवाड़, माधव मंत्री और विजय मांजेकर शामिल थे।

2. एक ही मैच में सभी बल्लेबाज कैच आउट

ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के अलावा किसी भी देश की क्रिकेट टीम ने आज तक नहीं बनाया है। इसी साल कैपटाउन में खेले गये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों के विकेट कैच आउट होने की वजह से गिरे।

3. एक दिन में 2 बार आउट हुई थी टीम इंडिया

टेस्ट मैच में एक ही दिन में 2 बार आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के ही नाम दर्ज है। साल 1952 में इंग्लैंड दौरे पर खेले गये सीरीज के तीसरे मैच के दूसरे दिन का ये वाकया है।

गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी दिलाने वाले खिलाड़ी ने मचाई तबाही, सिर्फ 10 गेंदों में ठोके 50 रन, हार्दिक हुए खुश

4. 76 एक्स्ट्रा रन देना

ये रिकॉर्ड भी भारतीय टीम ने एक टेस्ट मैच में बनाया है। साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बैंगलोर में ये टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को बॉलर्स ने पाकिस्तान के एक्सट्रा 76 रनों का स्कोर बनाने में मदद की थी। इन 76 रनों में 35 बाई, 15 नो बॉल और 26 लेग बाई थे।

5. धीमी पारी का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के दमदार बैट्समैन सुनिल गावस्कर ने ये रिकॉर्ड बनाने में टीम इंडिया की मदद की थी। उन्होंने वनडे क्रिकेट की सबसे धीमी पारी साल 1975 में वर्ल्ड कप के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। गावस्कर ने इस मैच में 174 गेंदों पर मात्र 36 रन बनाये थे।

6. सात पारियों में 0 पर आउट

यह शर्मनाक रिकॉर्ड दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं बनाना चाहेगा। लेकिन ना चाहते हुए भी बन जाते हैं। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर टेस्ट क्रिकेट की लगातार सात पारियों में खाता नहीं खोल पाए थे।

7. सबसे ज्यादा बार बोल्ड

जब कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जाता है तो वो किसी भी तरह से आउट नहीं होना चाहता है, लेकिन इस खेल में आउट होना ही पड़ता है। टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ सबसे अधिक बार क्लीन बोल्ड आउट होने वाले खिलाड़ी है। द्रविड़ अपने करियर में 55 बार बोल्ड हुए हैं।

इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मचाई तबाही, मात्र 39 गेंदों में ठोका शतक, पंत-सैमसन की बढ़ा दी टेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *