India vs Australia : इंदौर में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर नाथन लियोन ने तोड़ा अनिल कुंबले का 15 साल पुराना रिकॉर्ड

India vs Australia :भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में नाथन लियोन ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। जहां इंदौर में खेली जा रही पहली पारी के दौरान वह तीन विकेट लेने में कामयाब रहे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 8 विकेट झटके। 2 मार्च गुरुवार को खेली जा रही दूसरे दिन की दूसरी पारी के दौरान नाथन लियोन अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से कहर बरपाते नजर आए। इस मैच के दौरान नाथन लियोन कुल 11 विकेट लेते हुए पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ बैठे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में नाथन लियोन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते वह अनिल कुंबले को भी कहीं अधिक पीछे छोड़ गए। कुंबले 1996 से 2008 के बीच 20 टेस्ट मैचों के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में 111 विकेट लेने में कामयाब रहे, लेकिन लियोन 25 टेस्ट में 113 विकेट ले चुके हैं। अब नाथन लियोन को रविचंद्रन अश्विन पीछे छोड़ सकते हैं, क्योंकि वह 21 टेस्ट में 106 विकेट ले चुके हैं।

भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

मौजूदा सीरीज में जडेजा के नाम सर्वाधिक विकेट दर्ज

मौजूदा सीरीज में जहां नाथन लियोन 19 विकेट लेने में कामयाब रहे, वहीं रविंद्र जडेजा 21 विकेट ले चुके हैं। आश्विन के नाम 17 विकेट दर्ज हैं। जडेजा और अश्विन के पास तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी करने का मौका उपलब्ध होगा। जहां रविंद्र जडेजा के पास अपने विकेटों के अंतर को बढ़ाने का मौका होगा, वही रविचंद्रन अश्विन की नजरें लियोन को पछाड़ने पर लगी होंगी।

इंदौर टेस्ट में अब तक क्या-क्या हुआ घटित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए भारत को पहली पारी में 109 रनों पर समेटते हुए 197 रन बनाने में कामयाब रही। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 88 रनों की बढ़त हासिल कर सकी, वहीं भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन बनाकर आउट हो गई। चेतेश्वर पुजारा द्वारा सर्वाधिक 59 रन बनाए गए। इसके साथ ही नाथन लियोन 8 विकेट लेने में कामयाब रहे। मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुहेनमैन को 11 विकेट मिल सके। वही रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को नाथन लियोन ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए आउट कर दिया।

Read Also:-ऋषभ पंत की Delhi Capitals ने किया नए कप्तान का ऐलान,वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक लगाने वाली खिलाड़ी को सौंपी कमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *