India vs Australia 3rd Test : तीसरा टेस्ट जीतने के लिए रोहित शर्मा खेल गए बड़ी चाल, प्लेइंग XI में अचानक करा दी इस घातक गेंदबाज की एंट्री
India vs Australia 3rd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच को जीतने के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने इस प्लेइंग इलेवन में 2 स्टार खिलाड़ियों की एंट्री करवाई है, जोकि मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए अचानक बहुत बड़ा फैसला लिया। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन से मोहम्मद शमी और केएल राहुल को बाहर कर दिया और उनके स्थान पर उमेश यादव और शुभमन गिल को मौका दिया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर और दिल्ली में हुए टेस्ट मैचों में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे उमेश यादव को जगह नहीं मिल सकी थी, लेकिन इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने उन्हें जगह दी है। उमेश यादव अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिता चुके हैं। उनकी तेज रफ्तार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। भारतीय पिचों पर खेलने का विशेष अनुभव रखने वाले उमेश यादव मोहम्मद सिराज के साथी बन सकते हैं।
मोहम्मद शमी को दिया गया आराम
मोहम्मद शमी के स्थान पर उमेश यादव को मौका देकर टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी का वर्क लोड मैनेज करना चाहती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अब तक खेली तीन पारियों में मोहम्मद शमी ने 29.7 ओवर की गेंदबाजी की है। अगर भारतीय टाइम यह टेस्ट जीतने में कामयाब रही, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकेगी, जोकि इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी को उस समय के लिए फिट रखना चाहती है। इसके साथ-साथ अभी उन्हें आईपीएल में भी खेलना है, जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें आराम दिया है।
वही घरेलू परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर उमेश यादव भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। साल 2017 के बाद से उमेश यादव भारत की सरजमीं पर 65 से अधिक विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। उनके पास किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की काबिलियत मौजूद है। भारत के लिए खेले 54 टेस्ट मैचों में उन्होंने 165 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव के नाम शामिल हैं।