इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से रौंदा, मैच में बने 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड, युसूफ पठान ने रचा इतिहास

भारत में इन दिनों लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज से होने वाली है, लेकिन शुक्रवार को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच स्पेशल मैच खेला गया है। उस मुकाबले में इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया है।

युसूफ पठान

उस मैक में वर्ल्ड जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 का स्कोर खड़ा किया था। उसके जवाब में इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। इंडिया की उस जीत में तन्मय श्रीवास्तव और युसूफ पठान ने अहम भूमिका निभाया है, क्योंकि इन दोनों ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया है तो चलिए अब हम उस रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं जो उस मैच के दौरान बनते नजर आए हैं।

1. इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने 5 विकेट चटकाया है। इसी के साथ उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में पहली बार किसी एक टी-20 मैच में 5 विकेट हासिल किया है। इससे पहले वो ऐसा करने में कभी भी सफल नहीं हुए थे।

2. इस मुकाबले में केविन ओ ब्रायन वर्ल्ड जायंट्स के लिए खेल रहे थे। उस दौरान उन्होंने 31 गेंदों पर 9 चौके और एक गगनचुंबी छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली है। ब्रायन इस टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

3. भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह इस मुकाबले के दौरान एक मेडन ओवर भी फेंका है। इसी के साथ वो लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में पहला मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

4. युसूफ पठान इस मुकाबले में इंडिया महाराजा की तरफ से नॉट आउट 50 रन बनाए हैं। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में वो अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद नॉट आउट वापस लौटने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

5. युसूफ पठान इस साल अलग-अलग टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले हैं, उसमे से तीन बार वो नॉट आउट लौटे हैं। इस साल टी-20 लीग में युसूफ का सबसे बड़ा स्कोर 80 रनों का रहा है।

6. इस मुकाबले के दौरान केविन ओ ब्रायन ने 31 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली है। उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.74 का रहा है। इसी के साथ ओ ब्रायन लीजेंड्स लीग में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

7. पंकज सिंह इस मैच में 5 महत्वपूर्ण विकेट चाताकाया है। इस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैक पुरुस्कार दिया गया है। पंकज इस लीग में पहला मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

8. लीजेंड्स टी-20 लीग में वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट लेते ही पंकज सिंह इस लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। क्योंकि फ़िलहाल उनसे अधिक विकेट किसी ने नहीं लिया है।

9. केविन ओ ब्रायन इंडिया महाराजा के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली है। इसी के साथ इस टी-20 लीग में केविन सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, क्योंकि उस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए हैं।

10. वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ मैच में इरफान पठान ने तीन गगनचुंबी छक्का लगाया है। इसी के साथ इरफान लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *