पहले वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, धवन-गिल ने रचा इतिहास

भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमे टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत मिली है। उस मैच में जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.3 ओवर में मात्र 189 रनों के स्कोर पर सिमट गई, क्योंकि इंडियन गेंदबाजों के सामने उनकी एक ना चली।

शिखर धवन और शुभमन गिल

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मात्र 30.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। उस दौरान भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन 81 और शुभमन गिल ने 82 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। भारत की उस जीत के साथ ही मैच के दौरान 10 बड़े रिकॉर्ड बने हैं, जिसके बारे में हमने आगे बात किया है।

इस भारतीय खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे को टेस्ट क्रिकेट से करवा दिया था बाहर, 6 सालों तक भुगतना पड़ा सजा

1. भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2012 से अब तक 13 वनडे मैच खेली है और उस दौरान उन्हें कभी हार नहीं मिला है। इस तरह इंडिया किसी एक टीम के विरुद्ध लगातार सबसे अधिक 13 ओडीआई मैच जीत चुकी है।

2. इस मैच में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज ने नॉट आउट 192 रनों की साझेदारी की है। इस तरह इंडिया ओडीआई क्रिकेट में जब भी 10 विकेट से मैच जीती है, उस दौरान यह भारत का दूसरा सबसे बढ़िया ओपनिंग स्टैंड रहा है।

3. शिखर धवन और शुभमन गिल वनडे क्रिकेट की 4 पारियों में एक साथ ओपनिंग की है, जिसमे से इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 3 बार शतकीय साझेदारी हुई है। इससे साफ़ है कि ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को अच्छी तरह समझ रहे हैं।

4. जिम्बाब्वे के खिलाफ इस वनडे मैच में शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच 192 रनों की नॉट आउट साझेदारी हुई है। इसी के साथ इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पहली बार इतने रनों की पार्टनरशिप हुई है।

5. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस मैच में 7 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 27 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। इसी के साथ चाहर अपने वनडे करियर में पहली बार तीन विकेट झटकने में सफल रहे हैं।

6. शिखर धवन इस वनडे मैच में 81 रनों की नाबाद पारी खेली है। इसी के साथ ओडीआई क्रिकेट 2022 में वो भारत के लिए सबसे अधिक 469 रन बनाए हैं। उस दौरान गब्बर के बल्ले से पांच अर्धशतक निकले हैं।

गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी दिलाने वाले खिलाड़ी ने मचाई तबाही, सिर्फ 10 गेंदों में ठोके 50 रन

7. शिखर धवन जिम्बाब्वे के खिलाफ इस वनडे मैच में 81 रनों की अच्छी पारी खेली है। इसी के साथ ओडीआई क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने जिम्बाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर ग्रांट फ़्लॉवर को पीछे छोड़ दिया है। फ़्लॉवर वनडे में 6571 और धवन 6574 रन बना चुके हैं।

8. शिखर धवन इस वनडे मैच में नॉट आउट 81 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने औसत के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एडम वोग्स को पीछे छोड़ दिया है। ओडीआई क्रिकेट में एडम वोग्स का औसत 45.78 का है, लेकिन अब धवन का औसत 45.97 का हो चुका है।

9. शिखर धवन इस ओडीआई मैच में 50 से अधिक रन बनाते ही ओडीआई क्रिकेट में सबसे अधिक बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनुस खान की बराबरी कर ली है। यूनुस खान ने वनडे में 55 बार ऐसा किया था, लेकिन अब धवन भी 55 बार ऐसा कर चुके हैं।

10. शुभमन गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में 82 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। इसी के साथ यह उनकी वनडे करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी थी। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच में गिल 98 रन बनाए थे।

इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मचाई तबाही, मात्र 39 गेंदों में ठोका शतक, पंत-सैमसन की बढ़ा दी टेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *