भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रौंदा, विराट-हार्दिक ने रचा इतिहास, मैच में बने 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 16वें मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है, क्योंकि उस मुकाबले में भारत की तरफ कई खिलाडियों ने अहम योगदान दिया है। उस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाई थी।

विराट कोहली

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उस दौरान भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे अधिक 82 रन बनाए हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के बल्ले से 40 रन निकले हैं। भारत की उस जीत के साथ कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए हैं तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।

1. विराट कोहली इस में बेहतरीन अर्द्धशतक लगाया है। इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट टी20 में सबसे अधिक 3794 रन बना चुके हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित को पीछे छोड़ दिया है। रोहित टी20 3741 रन बनाए हैं।

2. विराट कोहली इस मुकाबले में 82 रनो की नॉट आउट पारी खेली है। इसी के साथ टी20 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी इनिंग खेली है। इससे पहले कोहली टी20 में पाक के सामने 80 से अधिक रन नहीं बनाए थे।

3. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 4 छक्का लगाया है, इसी के साथ सबसे अधिक छक्के के मामले में उन्होंने इविन लुईस को पीछे छोड़ दिया है। लुईस टी20 में 111 छक्के लगाए हैं, लेकिन अब कोहली के नाम 113 छक्के हो गए हैं।

4. भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में तीन विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया है। हजलवुड टी20 में 55 विकेट हासिल किया है, लेकिन अब हार्दिक के नाम 57 विकेट हो गए हैं।

5. इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट हाथ लगी है, इसी के साथ टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है। चहल टी20 में 85 विकेट झटके हैं, लेकिन अब भुवी के नाम कुल 86 विकेट हो गए हैं।

6. इस मैच में अर्शदीप सिंह की गेंद पर बाबर आजम आउट हुए हैं। उस दौरान पहली गेंद पर ही बाबर आजम पवेलियन लौट गए। इसी के साथ बाबर टी20 में पहली बार किसी इंडियन बाएं हाथ तेज गेंदबाज की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं।

7. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच इस मुकाबले में 114 रनों की साझेदारी हुई है। इसी के साथ पांचवें विकेट के लिए पहली बार भारत की तरफ से टी20 में शतकीय साझेदारी हुई है।

8. हार्दिक पांड्या इस मैच में तीन विकेट लिया है, इसके अलावा 40 रन भी बनाया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हार्दिक किसी मैच में तीन विकेट लेने के बाद 30 से अधिक रन बनाया हैं।

9. हैरिस रउफ इस मुकाबले दो विकेट चटकाया है, इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने आर अश्विन की बराबरी कर ली है। अश्विन टी20 में 66 विकेट चटकाए हैं, लेकिन अब रउफ भी इतने विकेट ले चुके हैं।

10. केएल राहुल इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाया है, इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है। मैकुलम टी20 में 2140 रन बनाए हैं, लेकिन अब राहुल 2140 रन बना चुके हैं।

11. हार्दिक पांड्या इस मैच में 40 रन बनाए हैं, लेकिन इसी के साथ उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। अब टी20 में हार्दिक के नाम 1029 रन हो गए हैं।

12. मोहम्मद नवाज इस मैच में दो विकेट चटकाया है, इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने केन रिचर्डसन को पीछे छोड़ दिया है। रिचर्डसन टी20 में 43 विकेट हासिलल किया है, लेकिन अब नवाज के नाम कुल 44 विकेट हो गए हैं।

13. पाकिस्तान के बल्लेबाज शॉन मसूद इस मैच में 52 रनों की नॉट आउट पारी खेली है, इसी के साथ मसूद टी20 में भारत के खिलाफ पहली बार अर्द्धशतक जड़ते हुए नाबाद लौटे हैं।

14. हार्दिक इस मैच में 40 रन बनाते ही टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सैयद अजीज को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि अजीज टी20 में 1019 रन बनाया है। लेकिन अब हार्दिक के नाम 1029 रन हो गए हैं।

15. इफ्तिखार अहमद इस मैच में 51 रनों की अच्छी पारी खेली है, इसी के साथ उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में भारत के खिलाफ पहली बार टी20 क्रिकेट में अर्द्धशतक लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *