भारत ने हांगकांग को 40 रनों से रौंदा, विराट-सूर्य ने रचा इतिहास, मैच में बने 15 विश्व रिकॉर्ड

भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप 2022 का चौथा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमे टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रनों से बुरी तरह हरा दिया है। उस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भारत बनाम हांगकांग

193 रनों के जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन बना पाई। उस दौरान दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिस वजह से उस दौरान कुछ अच्छे तो कुछ बुरे रिकॉर्ड बनते नजर आए हैं तो चलिए अब हम उन रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं जो हांगकांग और भारत के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला है।

धनश्री ने अपने पति युजवेंद्र चहल को फिर दिया धोखा, खुलेआम इस शख्स को कहा आई लव यू

1. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया है। यह एशिया कप 2022 का सबसे तेज अर्धशतक बन गया है।

2. विराट कोहली इस मैच में 44 गेंदों पर 59 रन बनाए हैं। इसी के साथ वो हांगकांग के खिलाफ अपने पहले मैच में अर्धशतक ठोक दिए हैं।

3. विराट और सूर्यकुमार इस मैच में 16 से 20 ओवर में 78 रन बनाए हैं। इसी के साथ टी-20 में चौथे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने सबसे अधिक रन बना दिया है।

4. सूर्यकुमार ने इस मैच के अंतिम ओवर में चार छक्के लगाया है। इसी के साथ वो भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट के 20वें ओवर में 4 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

5. सूर्यकुमार यादव हांगकांग के खिलाफ 20वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में तीन छक्के जड़ दिए हैं। इसी के साथ एशिया कप 2022 में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

6. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली इस मैच में कुल 9 छक्के लगाए हैं। उस दौरान सूर्यकुमार के बल्ले से 6 और कोहली के बल्ले से तीन छक्के देखने को मिले हैं।

7. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच इस मैच में 98 रनों की साझेदारी हुई है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दोनों की यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

8. सूर्यकुमार यादव हांगकांग के खिलाफ यह अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे और उस दौरान उन्होंने तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाया है।

9. विराट कोहली इस मैच में 59 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। अब कोहली के नाम टी-20 में कुल 3402 रन हो गए हैं।

10. विराट कोहली ने इस मैच में जैसे ही अर्धशतक लगाया है, इसी के साथ उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 31वां अर्धशतक पूरा कर लिया है।

11. हांगकांग के युवा तेज गेंदबाज हारुन अरसद इस मैच में 17.70 की इकॉनमी से रन खर्च किया है। इस तरह एशिया कप 2022 में वो सबसे अधिक इकॉनमी से रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

12. इसी मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 13.20 की इकॉनमी से रन खर्च किया है। इस तरह वो भारत की तरफ से एशिया कप 2022 में अब तक सबसे महंगे गेंदबाज रहे हैं।

13. सूर्यकुमार यादव इस मैच में तूफानी अंदाजा में बल्लेबाजी की है। इसी के साथ आईसीसी टी-20 रैंकिंग में अब वो पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है।

14.सूर्यकुमार यादव इस मैच में 26 गेंदों पर 68 रन बनाए हैं। इसी के साथ वो एशिया कप 2022 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

15. सूर्यकुमार यादव इस साल एशिया कप में दो मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने कुल 83 रन बनाए हैं। इसी के साथ एशिया कप 2022 में वो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को मिला धोनी जैसा फिनिशर, 27 छक्के लगाकर मचाया गदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *