IND vs ZIM : जिम्बाब्वे दौरे पर इस खिलाडी के हाथों में हो सकती है टीम इंडिया की कप्तानी की कमान
IND vs ZIM : जल्द ही टीम इंडिया 6 साल में पहली बार जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है, उसी से जुडी एक खबर आज हम लेकर आये है। इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर खबर सामने आ रही है, जब से कोहली ने कप्तानी छोड़ी है तब से 5 खिलाड़ी टीम इंडिया की अगुआई कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी की कमान शिखर धवन को सौंपी गयी है। अब एक बार फिर खबर आयी है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए केएल राहुल टीम कि कमान संभाल सकते है। इंजुरी के चलते वे टीम से बहार चल रहे थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें टीम में जगह दी गयी है, हालाँकि वो खेलेंगे या नहीं ये उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। टीम इंडिया अगले महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs ZIM) के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इसे लेकर जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ऐलान कर दिया है, यह 3 वनडे मैच 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे में खेले जाने है।

IND vs ZIM : कप्तान रोहित शर्मा को भी आराम दिया जायेगा
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और ज़िम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) पर भी शायद यही देखने को मिलेगा। इस दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा को भी आराम दिया जायेगा, ऐसे में उम्मीद है कि केएल राहुल इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते है।
टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद वनडे सीरीज में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली। रोहित ने फिट होकर टीम की कप्तानी संभाली और अब वे टीम इंडिया के नियमित कप्तान बन गए है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में ऋषभ पंत ने टीम की अगुवाई की, आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या को कप्तानी का मौका मिला।
टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से इन बदलावों के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि इतने कम समय में सात अलग कप्तान रखना किसी टीम के लिए के आदर्श नहीं है लेकिन कुछ अपरिहार्य परिस्थितियां पैदा होने की वजह से ऐसा करना पड़ रहा है।