IND vs WI : दूसरे ODI को लेकर युजवेंद्र चहल ने किया खुलासा, जाने क्या है मामला

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दो गेंद रहते दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मैच काफी रोमांचक रहा, कभी मुकाबला भारत के पाले में जाता दिखाई देता तो कभी वेस्टइंडीज के पाले में।

IND vs WI

मुकाबले के बाद भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबले (IND vs WI) के हीरो रहे अक्षर पटेल और वनडे में अपना डेब्यू करने वाले आवेश खान का ‘चहल टीवी’ पर इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू में मस्ती मज़ाक करते हुए उन्होंने बताया कि वह इस मुकाबले को लेकर इतने प्रेशर में थे। यह तक कि उन्होंने अपने सारे नाखून चबा डाले. उन्होंने मज़ाक करते हुए कहा कि इतना प्रेशर उन्हें अपने शादी में भी महसूस नहीं हुआ.

IND vs WI : अक्षर पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

दूसरे वनडे (IND vs WI) में टीम इंडिया को जीत दिलाने में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहले उन्होंने गेंदबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक सफलता हासिल की. इसके बाद जब अंत में टीम को रनों की आवश्यकता थी तो उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई।

मैच के बाद उन्होंने ‘चहल टीवी’ पर बताया कि मैच में आवेश खान ने मुझे अहम सुझाव दिया था. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “भाई देख उसके भी 10 ओवर खत्म हो गए हैं. बाकी तीनों के भी 10 ओवर खत्म हो गए, लेकिन एक गेंदबाज का एक ओवर बचा रहेगा.” आवेश ने बताया, “हमारी पार्टनरशिप अच्छी रही. अक्षर भाई ने मुझे कहा मार तू खुलकर. मैंने कहा ठीक है मारता हूं फिर.”

आखिर में चहल ने कहा, “आपकी बल्लेबाजी देखकर बहुत मजा आया. ऐसे इनिंग्स मैंने बहुत ही कम देखे हैं. मुझे आपकी बल्लेबाजी देखकर मेरे जवानी के दिन याद आ गए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *