IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का दबदबा, एक नजर रिकार्ड्स पर
IND vs WI : हाल ही में वंगलैंड को टी20 और वनडे सीरीज में शिकस्त दे भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज दौरे के लिए निकल चुकी है. टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ भिड़ने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ होने वाली है. सीरीज शुरू होने से पहले एक नज़र दोनों टीमों की वनडे क्रिकेट में अबतक की हिस्ट्री पर डालते है।
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अबतक 136 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें अब तक टीम इंडिया का दबदबा रहा है. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अबतक खेले गए मुकाबलों में 67 में जीत हासिल की है. बात करे वेस्टइंडीज की तो भारत के खिलाफ 63 मुकाबलों में उसे सफलता मिली है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला और दो मुकाबले टाई भी रहे हैं.
अपनी धरती पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 32 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम को ने अपनी धरती पर भारत के खिलाफ 20 मुकाबले जीते है. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज की धरती पर उसके खिलाफ 16 मुकाबलों में सफलता मिली है, जबकि बात करे वेस्टइंडीज की तो भारत के खिलाफ भारत में 28 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.

IND vs WI : न्यूट्रल ग्राउंड पर भी एक-दूसरे का सामना कर चुकी
इसी के साथ दोनों टीमें न्यूट्रल ग्राउंड पर भी काफी बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 19 मुकाबलों में जीत मिली है. वेस्टइंडीज को 15 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.
IND vs WI वनडे शेड्यूल:
पहला वनडे- 22 जुलाई 2022 (शुक्रवार) – त्रिनिदाद
दूसरा वनडे- 24 जुलाई 2022 (रविवार) – त्रिनिदाद
तीसरा वनडे- 27 जुलाई 2022 (बुधवार) – त्रिनिदाद
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया :
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम :
निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायेर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जयडेन सील्स.