IND vs WI : पहले वनडे में इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ये हो सकते है बदलाव
IND vs WI : आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुरात होने जा रही है। आज सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद में खेला जायेगा, इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है। दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज और 5 मैच की T20 सीरीज खेली जानी है। पहले वनडे में बिना सीनियर खिलाडियों के कैसी रहेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, आइये जानते है इस सवाल का जवाब।

सबसे पहले बात करते है टीम इंडिया की सलामी जोड़ी की, इस मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिलेगा। क्युकी रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाडियों को इस सीरीज (IND vs WI) के लिए आराम दिया गया हैं। ऐसे में टीम में बहोत से बदलाव देखने को मिलने वाले है। ओपनिंग के लिए कप्तान शिखर धवन के साथ शुभमन गिल नज़र आ सकते है।
IND vs WI : ऐसी हो सकती है बाकी टीम
विराट कोहली की जगह नंबर तीन की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी जा सकती है, जबकि नंबर चार पर श्रेयस अय्यर खेलेंगे। पांच नंबर पर विकेटकीपर की जगह संजू सैमसन पूरी कर सकते हैं। दीपक हुड्डा फिनिशर का रोले निभाते हुए नज़र आ सकते है। वहीं, रविंद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर, जबकि युजवेंद्र चहल अन्य स्पिनर होंगे। बात करे तेज़ गेंदबाज़ी की तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (IND vs WI) में मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।