IND vs WI : इस खिलाड़ी पर आया पांड्या – जड्डू का साया, जड़ दिया 66666.. इंडिया को मिली बड़ी जीत, बने कई रिकॉर्ड
IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला गया था । जहां टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। वेस्टइंडीज टीम ने सलामी बल्लेबाज शाई होप के शतक और निकोलस पूरन की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 311 रन बनाए, लेकिन भारतीय टीम ने 2 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट से मैच के साथ सीरीज भी 2-0 से जीत ली ।

मैच के साथ भारत ने सीरीज भी किया अपने नाम
वेस्टइंडीज की ओर से दिए गए 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वह शुरुआत नहीं मिली जो इतने बड़े लक्ष्य के लिए जरूरी है. कप्तान शिखर धवन आज फॉर्म में नहीं दिखे और महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को मजबूत किया, लेकिन गिल के आउट होते ही मैच एक बार फिर वेस्टइंडीज के पाले में चला गया। शुभमन गिल के आउट होते ही सूर्यकुमार यादव भी जल्दबाजी में अपना विकेट फेंक गए ।
भारत को जिताने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने अपने कंधों पर ली, लेकिन दोनों बल्लेबाज अर्द्धशतक बनाकर चले गए । इन दोनों के आउट होने के बाद जरूरी रन रेट काफी बढ़ गया था और ऐसा लग रहा था कि यह मैच अब भारत के हाथ से निकल गया है, लेकिन फिर दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल का ऑलराउंडर प्रदर्शन देखने को मिला.
दीपक हुड्डा ने जब संभलकर खेलना शुरू किया तो अक्षर पटेल अपने आक्रामक रूप में दिखाई दिए और महज 35 गेंदों में 64 रन की पारी खेलकर 2 गेंद शेष रहते मैच भारत की झोली में डाल दिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली।
सूर्यकुमार यादव की जगह भारत की जीत के बाद भी खतरे में है और अब कप्तान शिखर धवन उन्हें तीसरे वनडे में शायद ही मौका दे . इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 8 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए, ऋतुराज गायकवाड़ को तीसरे वनडे में उनकी जगह मौका मिल सकता है.
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों ने ढाया कहर
वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और के मेयर्स ने पारी की शुरुआत की थी । दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की, उसके बाद यह साझेदारी खतरनाक होती जा रही थी, दीपक हुड्डा ने मेयर्स को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा, मेयर्स के आउट होने के बाद ब्रुक्स बल्लेबाजी करने आए और दोनों ने मिलकर तेजी से बल्लेबाजी करना शुरू किया।
दोनों बल्लेबाजों ने एक बार फिर 62 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 127 रन तक पहुंचाया, इस दौरान अक्षर पटेल भारत के रक्षक बने और ब्रूक्स को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद चहल ने बिना खाता खोले ब्रेंडन किंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इसके बाद शाई होप और निकोलस पूरन ने तेजी से रन बनाकर टीम को निर्धारित 50 ओवर में 311 पर पहुंचाया, इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए नियमित अंतराल पर विकेट लिए और किसी भी जोड़ी को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया। शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
जी हां, अक्षर पटेल ने 64 रनों की तूफानी पारी खेली और आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को मैच जीता दिया . इसी के दम पर भारत ने सीरीज भी जीती। जिसके बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन…
Excellent work by axar patel.
— Arham Kabir (@_a_r_h_a_m) July 24, 2022
Shows the strength of indian team. I don’t know what should call the team india A,B or anything else. 2023 world cup gonna be the biggest challenge for the selectors. Lets see what happens next. #IndianCricketTeam #BCCI #ICC #worldcup2023 https://t.co/f9x68uaWG2