IND vs SL: हार्दिक पांड्या ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जिसकी कमी भारतीय टीम को सबसे ज्यादा खलेगी
भारत और श्रीलंका के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसी सीरीज में बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लेते हुए सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। ऐसे में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि इस सीरीज में उन्हें सबसे ज्यादा किस खिलाड़ी की कमी खलेगी.

ये बात हार्दिक पंड्या ने कही
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि हमारी टीम में ऋषभ पंत काफी अहम हैं. उन्होंने कहा,
जाहिर तौर पर वह काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, लेकिन अब सभी जानते हैं कि स्थिति क्या है। अगर ऋषभ पंत टीम में होते तो काफी फर्क पड़ता। इसकी अनुपस्थिति एक ऐसी चीज है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते।
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा,
‘जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उस पर किसी का नियंत्रण नहीं था और एक टीम के रूप में हम उसके (पंत) शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी दुआएं हमेशा उसके साथ हैं।’ हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था
दिल्ली से घर लौटते समय ऋषभ पंत की कार का बड़ा एक्सीडेंट हो गया, हम्मदपुर झील के पास रुड़की में नारसन बॉर्डर पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल से दिल्ली एम्स लाया जा रहा था, लेकिन अब उनका इलाज चल रहा है. सिर्फ देहरादून में और अब खतरे से बाहर है।
ये है भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.