IND vs SA: पहले मैच में भारत को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, मेहमान टीम ने पहली बार किया यह कारनामा
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो गई है और इस श्रृंखला का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। उस दौरान मेहमान टीम ने भारत को बुरी तरह हराया है, जिस वजह से इंडियन फैंस सोशल मीडिया पर कप्तान ऋषभ पंत को बहुत भला-बुरा कह रहे हैं।

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत अपने गेंदबाजों को अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाए, जिस वजह से वह मुकाबला भारत के हाथ से निकल गया। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए इस मैच के बाद यह साबित हो चुका है कि पंत कप्तानी करने लायक नहीं है। अगर इस श्रृंखला में आगे भी उनका यही हाल रहा तो यह सीरीज भारत के हाथ से निकल जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास
भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। उस दौरान मेहमान टीम के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने 46 गेंदों पर 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के की मदद से 75 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं डेविड मिलर मात्र 31 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रन बनाए, इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम वह मुकाबला 7 विकेट से जीतने में सफल रही।
दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत को सात विकेट से हराते ही टी-20 क्रिकेट में वो पहली बार इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल किया है। क्योंकि इससे पहले साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में 2 विकेट खोकर 208 रनों का लक्ष्य पूरा किया था, लेकिन अब उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। उसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। इसके अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं चटका पाए।