IND vs SA: दूसरे टी-20 में ऋषभ पंत खेलेंगे नया दांव, इन 3 खिलाड़ियों को करेंगे प्लेइंग इलेवन से बाहर, फिर भारत की जीत तय
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से कप्तानी कर रहे हैं। पंत को यह जिम्मेदारी तब मिली है जब केएल राहुल को चोटिल होने के बाद इस श्रृंखला से बाहर होना पड़ा है, क्योंकि इस सीरीज के लिए पहले राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया था।

ऋषभ पंत की कप्तानी में भारत को इस श्रृंखला में कुल 5 टी-20 मैच खेलने है, जिसमे से एक मैच खेला जा चुका है और उस दौरान भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया वापसी करने के लिए अगले मैच में कई बदलाव कर सकती है तो चलिए आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं जिसे अगले मैच में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
1. इस ऑलराउंडर की होगी वापसी
युव ऑलराउंडर अक्षर पटेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और वो बहुत ज्यादा रन खर्च कर दिए थे। अक्षर पटेल उस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 40 रन लुटा दिए थे, जिस वजह से दूसरे मुकाबले में उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।
2. इस स्पिनर को मिलेगा मौका
अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अच्छी गेंदबाजी की थी। उस दौरान उन्होंने सबसे अधिक 27 विकेट चटकाया था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उनका प्रदर्शन बहुत ज्यादा खराब रहा। इस वजह से कप्तान ऋषभ पंत दूसरे मैच में चहल की जगह रवि बिश्नोई को मौका दे सकते हैं।
3. इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू करने का मौका
युवा भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीता था। उस दौरान उमरान ने अपनी तेज रफ्तार वाली गेंद से सबको अचंभित किया था। इस वजह से टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में आवेश खान की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दे सकते हैं। क्योंकि पिछले मैच में आवेश का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था।