IND vs SA: पिछले मैच में भारत की जीत से इन 4 खिलाड़ियों का बचा करियर, वरना फिर नहीं मिलता टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रहे 5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों के दौरान भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है, जिस वजह से भारत के पास अभी भी यह श्रृंखला जीतने का बहुत बढ़िया मौका है।

भारत के कई खिलाड़ियों ने इस टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों के दौरान खराब प्रदर्शन किया था। इस वजह से हर तरफ से उनकी आलोचना हो रही थी, लेकिन तीसरे मैच में अच्छी प्रदर्शन करते हुए उन्होंने शानदार वापसी की है तो चलिए आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने पिछले मैच में अच्छी प्रदर्शन की बदौलत अपना क्रिकेट करियर बचा लिया है।
Table of Contents
1. युजवेंद्र चहल
इस श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों के दौरान युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन बहुत ज्यादा खराब रहा था, क्योंकि उस दौरान उन्होंने बहुत रन लुटा दिए थे। इस वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठ रही थी, लेकिन तीसरे टी-20 मैच में चहल 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाया। इसी वजह से वह मैच भारत आसानी से जीतने में सफल रहा।
2. हर्षल पटेल
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के दौरान अपना जलवा नहीं दिखा पाए थे, क्योंकि उस दौरान उनकी खूब कुटाई हुई थी। लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने 4 विकेट लेकर सबको चौंका दिया। इस वजह से अब आगे भी हर्षल पटेल भारत के लिए खेलते नजर आएंगे।
3. ऋतुराज गायकवाड़
युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के दौरान अच्छी पारी नहीं खेल पाए थे। इस वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग उठ रही थी, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 7 चौके और दो गगनचुंबी छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। जिस वजह से भारत 179 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
4. अक्षर पटेल
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के दौरान न तो अच्छी गेंदबाजी कर पा रहे थे और न ही अच्छी बल्लेबाजी। इस वजह से उन्हें भी टीम से बाहर करने की मांग उठ रही थी, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में मात्र 28 रन देकर एक विकेट चटकाया। इस वजह से आगे भी भारत की तरफ से उन्हें खेलने का मौका अवश्य मिलेगा।