IND vs SA: ऋषभ पंत के इन 3 गलतियों की वजह से दूसरा टी-20 हारा भारतीय टीम, एक की वजह से भारत की हुई बदनामी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच कटक में खेला गया, जिसमे एक बार फिर से टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी है। क्योंकि इस बार भी ऋषभ पंत की कप्तानी में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से अब फैंस पंत की कप्तानी पर तरह-तरह के सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में पहले इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया, उसके बाद ऋषभ पंत की कप्तानी एक बार फिर से किसी को समझ में नहीं आई। इसी वजह से टीम इंडिया दूसरा टी-20 मुकाबला 4 विकेट से हार गई, तो चलिए अब हम ऋषभ पंत की उन 3 गलतियों के बारे में जानते हैं जिसकी वजह से भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
1.अक्षर पटेल को कार्तिक से पहले भेजना
आपने इस मुकाबले में देखा होगा कि ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल को दिनेश कार्तिक से पहले भेज दिया। हम सब जानते हैं कार्तिक इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं और वो एक प्रॉपर बल्लेबाज भी है, वहीं अक्षर पटेल एक ऑलराउंडर है।अगर दिनेश कार्तिक को अक्षर पटेल की जगह खेलने का मौका मिला होता तो टीम इंडिया का स्कोर 160 से अधिक हो सकता था।
2. ऋषभ पंत की खराब बल्लेबाजी
ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, लेकिन वो 7 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 5 रन बना पाए। अगर उस दौरान पंत अच्छी बल्लेबाजी करते तो टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी, लेकिन पंत एक बार फिर से बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं और इसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा है।
3. अक्षर पटेल को फिर मौका देना
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में ऋषभ पंत ने अक्षर पटेल को एक बार फिर से मौका दिया है और यह फैसला भारत के लिए खराब रहा है। इस मुकाबले में अक्षर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में सिर्फ 10 रन बना पाए हैं, वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक ओवर में 19 रन खर्च कर दिया। वहीं से वह मुकाबला भारत के हाथ से निकल गया। अगर ऋषभ पंत अक्षर की जगह वेंकटेश अय्यर को मौका देते तो इस मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।