Ind vs SA 1st20I : कैसा रहेगा मौसम का हाल, किसकी मदद करेगी पिच? देखें यहां
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 28 सितंबर को केरेला तिरुअनंतपूरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला T20 मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के लिये भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें तिरुनंतपूरम पहुंच चुकी हैं और बीते कल दोनों टीमों ने नेट्स में पसीना भी बहाया है।

भारत सीधे ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात देकर आया है। पहले मुकाबले में करारी हार झेलने के बाद मेजबान टीम वापसी करने में सफल रही और शेष दो मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज जीत ली।
वहीं, दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम ओडीआई सीरीज खेल कर आयी है, जिसका तीसरा वनडे बारिश की वजह सो नहीं हो पाया और वो सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गयी। इसके अलावा प्रोटियाज टीम ने T20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया, जबकि टेस्ट सीरीज में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।
बात करें, साउथ अफ्रीका के भारत में प्रदर्शन की, तो यहां उनके आंकड़े उनके अच्छे प्रदर्शन को दर्शाते हैं। साल 2015 में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली T20I सीरीज 2-0 से जीती थी। दूसरी टी20 सीरीज सितंबर 2018 में हुई थी। यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुई थी। 2019 की T20 इंटरनेशनल सीरीज भी 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहला T20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान तिरुनंतपूरम में बारिश की संभावनाएं ना के बराबर हैं। हालांकि, आसमान में बादल छांये रहेंगे। इस दौरान 26-28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का आनुमान है।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट?
तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंरनेशनल स्टेडियम में इससे पहले सिर्फ दो टी20 मुकाबले खेले गये हैं। यहां अच्छा-खासा स्कोर खड़ा किया जा सकता है। कुल मिला कर ये पिच बल्लेबाजों के लिये मददगार है। हालांकि, गेंदबाज अपने प्रदर्शन के दम पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर ये पिच बल्लेबाजी के लिये बेहतर मानी जाती है।