IND vs ENG: आज दूसरे वनडे में कई भारतीय खिलाड़ी रचेंगे इतिहास, सचिन को पीछे छोड़ेंगे शमी, मैच में बनेंगे 5 विश्व रिकॉर्ड

इंग्लैंड और भारत के बीच आज दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा, जिसमे एक बार फिर से इंडियन क्रिकेटर धमाल मचाते नजर आ सकते हैं। पहले ओडीआई मैच में भारतीय टीम के खासकर गेंदबाजों ने कहर बरपाया था, जिस वजह से इंग्लैंड जैसी खतरनाक टीम सिर्फ 110 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी।

भारतीय टीम

आज इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबका खेला जाएगा, जिसमे इंग्लैंड की टीम पहले मैच का बदला लेना चाहेगी। लेकिन टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इन दिनों अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिस वजह से मेजबान टीम के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा। तो चलिए आज हम कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं जो आज के ओडीआई मैच में बन सकते हैं।

1. सचिन को पीछे छोड़ेंगे मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं। पहले मुकाबले में उन्होंने तीन विकेट चटकाया था। लेकिन दूसरे वनडे में उनके पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का बहुत बड़ा मौका है। सचिन भारत के लिए ओडीआई क्रिकेट में 154 विकेट चटकाया है, वहीं शमी 151 विकेट चटका चुके हैं। अगर आज वो चार विकेट झटकते हैं तो वनडे में सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में शमी महान बल्लेबाज सचिन को पीछे छोड़ देंगे।

2. प्रसिद्ध कृष्णा को पीछे छोड़ सकता है बुमराह

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस साल भारत के लिए 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 13 विकेट चटकाया है। वहीं जसप्रीत बुमराह सिर्फ 4 ओडीआई मैचों में 11 विकेट हासिल किया है, इस वजह से आज बुमराह 3 विकेट ले लेते हैं तो इस वर्ष वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में प्रसिद्ध कृष्णा को पीछे छोड़ देंगे।

3. रोहित शर्मा रन के वॉर्नर को छोड़ सकते हैं पीछे

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर साल 2022 में 5 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 31 की औसत से 155 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा 51.33 की औसत से कुल 154 रन बना चुके हैं। इस वजह से अगर आज रोहित दो रन भी बना लेते हैं तो इस साल वनडे क्रिकेट में रोहित सबसे अधिक रन बनाने के अमले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ देंगे।

4. शतक के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग अपने क्रिकेट करियर में 375 वनडे मैच खेलते हुए टोटल 30 शतक लगाए हैं। वहीं रोहित शर्मा भारत के लिए 231 ओडीआई मैचों में 29 शतक जड़ चुके हैं। इस वजह से आज के मैच में रोहित शतक जड़ देते हैं तो इस मामले में वो रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।

5. शतक के मामले में वॉर्नर की बराबरी करेंगे धवन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 133 वनडे मैचों में 18 शतक जड़ चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन 150 ओडीआई मैच में 17 शतक लगाने में सफल रहे हैं। इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ आज गब्बर शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो इस मामले में वो डेविड वॉर्नर की बराबरी कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *