IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ये 3 खिलाड़ी बनेंगे भारत का कप्तान, एक बनेगा रोहित का उत्तराधिकारी
भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इस वजह से अब सवाल उठने लगा है कि अगर रोहित वह मैच नहीं खेल पाते हैं तो भारत की तरफ से कप्तानी कौन करेगा।

बहुत सारे लोगों का मानना है कि यह जिम्मेदारी एक बार फिर से विराट कोहली के हाथों में दी जानी चाहिए। लेकिन पहले वो पहले कप्तानी छोड़ चुके हैं, इस वजह से अब किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है तो चलिए अब हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तान बनाया जा सकता है।
1. ऋषभ पंत
युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत जी तरफ से कप्तानी की थी। उस दौरान वह श्रृंखला बराबारी पर रह गया था। पंत को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान बताया जाता है, इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में उन्हें भारत की तरफ से कप्तानी करने का मौका मिल सकता है।
2. जसप्रीत बुमराह
जब विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी तो उस दौरान मीडिया में एक खबर यह आई थी कि जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम इंडिया की कमान दी जा सकती है। उस दौरान बुमराह भरतीय टेस्ट टीम का कप्तान नहीं बन पाए थे, लेकिन इस बार वो इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में कप्तानी करते दिख सकते हैं।
3. श्रेयस अय्यर
युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे, क्योंकि उन्हें भी इस के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है। अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं। उस दौरान दिल्ली की टीम एक बार फाइनल में भी गई थी। इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है।