IND vs ENG: बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद सचिन के रहस्यमयी रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है विराट कोहली, सिर्फ एक पारी का इंतजार है
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसमे टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले से पहले विराट के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उनका बल्ला चलेगा, लेकिन इस बार भी वैसा ही हुआ जैसे पिछले दो सालों से होता आ रहा है।

इंग्लैंड के विरुद्ध चल रहे मौजूदा टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली 19 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 11 रनों की पारी खेली है, उस दौरान कोहली सिर्फ दो चौका लगाने में सफल रहे। इस मैच में इंग्लैंड टीम के युवा तेज गेंदबाज मैथ्यू पोट्स ने विराट को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
सचिन के इस रिकॉर्ड के करीब है विराट कोहली
विराट कोहली भले ही लंबे समय से अच्छी पारी ना खेल पाए हो, लेकिन फिर भी उन्हें कई बार कुछ ना कुछ रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखा जाता है। अब एक बार फिर से कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है, लेकिन उन्हें इस के लिए एक पारी में वो करना होगा जो पिछले दो सालों से करते आ रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर में 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों के दौरान बल्लेबाजी की है, जिसमे से उन्हें 54 बार 0 से लेकर 9 रनों के स्कोर पर आउट होना पड़ा है। वहीं विराट कोहली 102 टेस्ट मैचों की 172 पारियों के दौरान 53 बार 0 से लेकर 9 रनों के अंदर आउट हुए हैं। इस तरह अब एक मैच में कोहली 10 रन से कम बनाते हैं तो इस मामले में वो टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे मौजूदा टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली 11 रन बनाए हैं। अगर उस दौरान कोहली 2 रन कम बनाते तो आज ही इस मामले में वो सचिन तेंदुलकर की बराबारी कर लेते। विराट इन दिनों जिस खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, उससे साफ है कि बहुत जल्द सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड वो तोड़ देंगे।