IND vs ENG: इन 4 खिलाड़ियों की वजह से बुमराह की कप्तानी पर लगा दाग, भारत की हार का बना जिम्मेदार
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला समाप्त हो चुका है, जिसमे मेजबान टीम ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ यह श्रृंखला भी बराबरी पर रह गया। उस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने कई बड़ी गलतियां की है, जिस वजह से भारत को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा है।

इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवें टेस्ट मैच में एक समय टीम इंडिया अच्छी स्थिति में थी, लेकिन दूसरी पारी से मैच का रुख बदलने लगा और यह पूरी तरह इंग्लैंड के पक्ष में चला गया। आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथो बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।
1. हनुमा विहारी
इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए इस मैच में हनुमा विहारी बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। उस मुकाबले की दोनों परियों में विहारी अच्छी इनिंग खेलने में कामयाब नहीं हुए हैं। इस वजह से टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करे में सफल नहीं हुई। हनुमा पिछले काफी समय से भारत के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं, लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है।
2. शुभमन गिल
भारतीय चयाकर्ताओं ने शुभमन गिल पर बहुत विश्वास जताया था, लेकिन वो उस विश्वास पर खड़े नहीं उतर पाए। इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए इस मैच की दोनों पारियों में गिल पहले 17 और फिर 4 रन बना पाए। इस वजह से टीम इंडिया को हराने में उनका भी बहुत बड़ा योगदान रहा है।
3. शार्दुल ठाकुर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के लिए यह टेस्ट मैच बहुत ज्यादा खराब रहा है, क्योंकि इस मुकाबले की दोनों पारियों में उन्होंने सिर्फ एक विकेट चटकाया है। इसी वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भारत पर शिकंजा कसा और फिर यह मैच अपने पाले में कर लिया।
4. विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों सबसे ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिस वजह से उनका बल्ला पूरी तरह खामोश नजर आ रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कोहली अच्छी इनिंग खेलने में सफल नहीं हुए, जिस वजह से यह मुकाबला इंग्लैंड की टीम जीत गई।