IND vs AUS : दिल्ली में कुछ अलग ही लय में नजर आते हैं Virat Kohli, उनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन के रिकॉर्ड देख ऑस्ट्रेलिया कि निकल जाएगी हवा

IND vs AUS : 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। Virat Kohli दिल्ली के मैदान पर बल्लेबाजी को लेकर कुछ अलग ही लय में नजर आते हैं। इस मैदान पर विराट अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से पहले भी भारतीय टीम को विजयी बना चुके हैं। मौजूदा समय में विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है। जिन्होंने भारतीय टीम को अपनी काबिलियत के दम पर कई मैच बताएं हैं। चंद दिनों में मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखने वाले विराट कोहली जब भी अपनी बेहतरीन फार्म में मौजूद होते हैं, तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने से पीछे नहीं हटते हैं।

IND vs AUS : दिल्ली में कुछ अलग ही लय में नजर आते हैं Virat Kohli, उनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन के रिकॉर्ड देख ऑस्ट्रेलिया कि निकल जाएगी हवा

विराट कोहली का रिकॉर्ड है बेहद शानदार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में नाकाम साबित हुए थे। लेकिन अब इसकी भरपाई दूसरे टेस्ट मैच में करने का पूरा प्रयास करेंगे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली तीन टेस्ट मैचों में 467 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें 2 अर्धशतक और एक दोहरा शतक भी रहा। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने दोहरा शतक जड़ा था। वही दिल्ली के मैदान पर खेले 7 एकदिवसीय मैचों में विराट 222 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें 1 शतक शामिल था।

भारतीय टीम को जिता चुके कई मैच

विराट कोहली पिछले एक दशक से भारत के लिए टेस्ट मैचों में नंबर चार पर एक बेहतरीन बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं। भारत के लिए विराट कोहली तीनों ही फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेलने वाले इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिनके पास भारत को अपने दम पर टेस्ट मैच जिताने की पूर्ण काबिलियत मौजूद है। भारत के लिए विराट कोहली 105 टेस्ट मैचों में 8131 रन, 271 वनडे मैचों में 12809 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ-साथ 115 टी20 मैचों में विराट कोहली 4008 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। भारत के लिए विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में 74 शतक भी जड़े हैं।

कार से गए स्टेडियम

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बचपन में जमकर क्रिकेट खेला। इसके साथ साथ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कार चलाकर स्टेडियम का दौरा किया था, जिसकी सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थो जोकि अब तेजी के साथ वायरल हो रही है।

Read Alos:-भुनेश्वर और बुमराह को कहीं पीछे छोड़ Deepti Sharma ने बनाया महारिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *