IND vs AUS : अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में भी रच सकते हैं इतिहास, अब तक दुनिया के चार क्रिकेटर ही कर सके यह कारनामा

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त देने के बाद अब भारतीय टीम की नजरें वनडे सीरीज पर टिकी है। साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप में मौजूद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटेदार टक्कर देखने के लिए एक बार फिर से फैंस तैयारी कर चुके हैं। टेस्ट मैच के आखिरी मुकाबले में शतक जड़ने वाले विराट कोहली पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

भारतीय टीम के लिए यह वनडे सीरीज आईपीएल की शुरुआत से पहले आखिरी सीरीज होगी, जिसे किसी भी कीमत पर अपने नाम करने के लिए भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन करते नजर आएगी। टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच मैं शतक जड़ने वाले विराट कोहली पर एक बार फिर से सबकी नजरें टिकी रहेंगी। अगर विराट के हालिया एक दिवसीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनके आंकड़े किसी भी विपक्षी टीम के होश उड़ाने के लिए पर्याप्त है।

13 हजार रन पूरे करने के करीब पहुंचे विराट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज मैं विराट बेहतरीन प्रदर्शन कर कई ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं। वनडे फॉर्मेट में विराट मात्र 191 रन हासिल कर 13000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट से पहले यह कारनामा सिर्फ चार बल्लेबाजों द्वारा सचिन तेंदुलकर (18426), कुमार संगकारा (14234), रिकी पोर्टिंग (13704) और सनथ जयसूर्या (13430) द्वारा किया जा चुका है।

वनडे में सचिन के शतक के रिकॉर्ड के करीब

एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उनके द्वारा 49 शतक जड़े गए हैं। अगर विराट कोहली तीन शतक जड़ने में कामयाब रहे, तो वह सचिन के इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंच जाएंगे। पिछले 4 महीनों के अंदर विराट कोहली द्वारा तीन शतक जड़े जा चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में विराट बांग्लादेश के खिलाफ लंबे समय बाद वनडे में शतक जड़ने में कामयाब रहे थे।

Read Also:-क्या होगी WTC Final की प्लेइंग XI, 4 मैच 47 विकेट के बाद भी जगह मिलना हुआ मुश्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *