IND vs AUS : Virat Kohli ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड, दिल्ली मेंऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रच बैठे इतिहास

 

IND vs AUS : भारत के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रही टेस्ट मैचों के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 25 हजार रन पूरे करने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने यह रन पूरे करने के साथ ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया। पहली पारी में विराट 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाने में कामयाब रहे। विराट सबसे तीव्र 25 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं। इस बात को लेकर विराट कोहली ने तो सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला।

IND vs AUS : Virat Kohli ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड, दिल्ली मेंऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रच बैठे इतिहास

अपनी 549वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में विराट इस आंकड़े को छूने में कामयाब रहे। वहीं इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सचिन तेंदुलकर ने 577 पारियां खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग द्वारा 588, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस द्वारा 594, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा द्वारा 608 और महेला जयवर्धने द्वारा 701 पारियों में अपने 25 हजार रन पूर्ण किए गए थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट का प्रदर्शन

फॉर्मेट मैच पारी रन शतक
टेस्ट 106 180 8195 27
वनडे 271 262 12809 46
टी20 115 107 4008 1
कुल 492 549 25012 74

कोहली को टॉड मर्फी द्वारा किया गया आउट

विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए, और 31 गेंदों में 20 रन बनाने में कामयाब रहे। वही टॉड मर्फी द्वारा विराट को स्टंप आउट कराया गया। हालांकि विराट के आउट होने के बाद भारतीय टीम इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 263 रन बना 1 रन से बढ़त बनाने में कामयाब रही, वहीं भारतीय टीम द्वारा 262 रन बनाए गए। पहली पारी में 1 रन की ऑस्ट्रेलिया को जहां बढ़त मिली, वहीं दूसरी पारी में उसकी टीम सिर्फ 113 रनों पर ही सिमट गई, जिसके चलते भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिल सका और भारत इस मैच को 4 विकेट पर 118 रन बनाकर अपने नाम करने में कामयाब साबित हुआ।

Read Also:-IND Squad vs AUS : आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए आज की जा सकती है टीम की घोषणा, केएल राहुल पर मरणा रहा संकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *