IND vs AUS : दिल्ली मैच में बने कुल 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने की रिकॉर्ड्स की बौछार
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया गया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पहली पारी में 263 रनों का लक्ष्य देती नजर आई, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहले दिन के खेल खत्म होने तक बिना किसी विकेट खोकर 21 रन बनाने में कामयाब रहे।
आज खेले गए इस मैच के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी रही, इस मैच में मात्र एक या दो नहीं बल्कि 8 बड़े रिकॉर्ड्स बनकर सामने आए।
आइए जानते हैं कि आज के इस खेले गए मुकाबले के दौरान बने रिकॉर्ड्स के बारे में।
1) आज खेले गए इस महा मुकाबले के दौरान चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेलने में कामयाब रहे।
2) रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले के दौरान अपने विकेट पूरे करने में कामयाब रहे ऐसा करने वाले आश्विन दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
3) वही आज के इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उस्मान अपने 6 हजार रन पूरे करने में कामयाब रहे। इसके साथ ही टेस्ट फॉर्मेट में अपना दूसरा अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।
4) आज के टेस्ट क्रिकेट में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 250 विकेट पूरे करने में कामयाब रहे।
5) रविचंद्रन अश्विन द्वारा 700 प्रथम श्रेणी विकेट पूरे किए गए।
6) टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 2500 रन और 25 विकेट पूरे करने वाले रविंद्र जडेजा एशियाई खिलाड़ी रहे।
7) आज के इस मुकाबले के दौरान पीटर हैंडकॉम्ब द्वारा अपना 50 वां अर्धशतक पूरा किया गया।
8) आज के इस मुकाबले में हैंडकॉम्ब अपने 1000 रन पूरे करने में कामयाब रहे।
Read Also:-KL Rahul ने पकड़ा बेहतरीन कैच, VIDEO हुआ वायरल, देखने के बाद नहीं कर पाएंगे आंखों पर यकीन