IND vs AUS : रोहित की कप्तानी में चमक उठी इस खिलाड़ी की किस्मत, दिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने का वरदान
IND vs AUS : आज नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार चुके हैं। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम गेंदबाजी के लिए पहले मैदान पर उतरी, हालांकि रोहित शर्मा द्वारा भारतीय टीम में इस दौरान एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया, जिसके चलते उसकी किस्मत में चार चांद लग गए। आइए जानते हैं कौन है वह खुशनसीब।
रोहित की कप्तानी में मिल सका इस खिलाड़ी को मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया। अचानक से उन्होंने इस टेस्ट में सूर्यकुमार यादव का पदार्पण करा दिया है। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस मैच के दौरान नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। वनडे और टी-20 में रनों की बरसात करने वाले सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा ने इस टेस्ट में पदार्पण का मौका देकर एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है।
सूर्या को मिला रोहित शर्मा से वरदान
जानकारी के लिए बता दें कि इस धाकड़ खिलाड़ी के बेहतरीन और ताबड़तोड़ प्रदर्शन को देखने के बाद रोहित शर्मा द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। उन्होंने शुभमन गिल के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है। अभी शुभमन गिल को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से ऐसे बेहतरीन खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ा, लेकिन सूर्यकुमार यादव की मौजूदा फॉर्म को भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर सूर्य की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बात की जाए, तो सूर्या एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो मैदान के चारों तरफ बेहतरीन शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं।
भारतीय टीम को एक्स फैक्टर की कमी नहीं होगी महसूस
जानकारी के लिए बता दें, कि अब तक सूर्यकुमार यादव 79 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलते हुए 45 की औसत के साथ 5549 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौजूद न होने से टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर नजर आ रहा है, लेकिन सूर्यकुमार यादव की एंट्री से भारत का एक्स फैक्टर और अधिक मजबूत हो जाएगा। भारतीय पिचों पर स्पिनरों के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की काफी बेहतरीन तकनीकी है। वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते लगातार रन बनाने की काबिलियत रखते हैं।