IND vs AUS Third Test Match:- पहली बार टेस्ट मैच हारा भारत, इंदौर में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को मिली पहली शिकस्त
IND vs AUS Third Test Match:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रही। मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 76 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन एक विकेट पर 78 रन बनाकर वह सीरीज के इस अंतर को कम करने में कामयाब रही। जहां भारत इस मुकाबले में 2-0 से आगे चल रहा था, अब उसके पास 2-1 की बढ़त है।
रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम को पहली बार टेस्ट मैच में हार मिली है। उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान 5 टेस्ट खेले, जिसमें से उन्हें एक में हार मिल गई।
कोई भी टीम 200 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी
जहां पहली पारी में भारत 109 रन बनाने में कामयाब रहा, वहीं आस्ट्रेलिया 197 रन बनाने में कामयाब रही। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को 88 रनों से बढ़त मिल गई। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम 163 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसके चलते वह 75 रनों से बढ़त बनाने में कामयाब रही। इस तरह आस्ट्रेलिया को 76 रनों का लक्ष्य मिल सका। वही जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 18.5 ओवर में एक विकेट पर 78 रन बनाकर मैच को जीतने में कामयाब साबित हुई।
अब भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए करना पड़ेगा इंतजार
इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन चुकी है। लेकिन अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती, तो वह फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेती। लेकिन अब भारतीय टीम को इंतजार करना पड़ेगा, इंग्लैंड के ओवल में 7 से 11 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत को किसी भी कीमत पर चौथे टेस्ट में जीतना ही होगा, नहीं तो फिर उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मैच के नतीजों का इंतजार करना पड़ेगा।
नाथन लियोन प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजे गए
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के लिए यह टेस्ट मैच काफी बेहतरीन और यादगार रहा है। पहली पारी में जहां वह तीन वहीं दूसरी पारी में 8 विकेट जीतने में कामयाब रहे, इस मैच के दौरान 11 विकेट लेने के चलते नाथन लियोन प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजे गए। दूसरी पारी के दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए काफी खतरनाक गेंदबाजी की। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन,उमेश यादव और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आउट करने में वह कामयाब रहे। भारतीय टीम को लियोन ने बड़ी बढ़त तक नहीं पहुंचने दिया, जिसके चलते आस्ट्रेलिया को कम रनों का ही लक्ष्य मिल सका।
दूसरी पारी में गेंदबाज भी नहीं दिखा सके कमाल
दूसरी पारी में भारतीय टीम के गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, और रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के आगे गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। लाबुशेन 28 और ट्रेविस हेड 49 रन देकर नाबाद रहे। वही उस्मान ख्वाजा एक भी रन देने में नाकाम साबित हुए।
चेतेश्वर पुजारा ने भारत की बचाई लाज
इन मैचों के दौरान भारत के लिए मात्र चेतेश्वर पुजारा ही अपने बल्लेबाजी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए। पहली पारी में जहां विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे दिग्गज बल्लेबाज सिर्फ 20 रन के आंकड़े तक पहुंच सके, वहीं कोहली 22 और शुभमन गिल मात्र 21 रन ही बनाने में कामयाब रहे। जिसके चलते भारतीय टीम 107 रनों पर सिमट कर रह गई। वहीं दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाजों से तमाम उम्मीदें थी, लेकिन वह फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, और एक के बाद एक पवेलियन लौटते नजर आए। वही चेतेश्वर पुजारा ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते दूसरी पारी में 59 रन बनाकर भारत को पारी की हार से बचाने का काम किया।
Read Also:-IPL 2023 Video : CSK के साथ ट्रेनिंग करने पहुंचे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई, हुआ जोरदार स्वागत