IND vs AUS : हार के बाद भारतीय टीम में होंगे कई बदलाव, चौथे टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI रहेगी ऐसी

IND vs AUS 4th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम से तीसरे टेस्ट मैच में मिली 9 विकेट से शिकस्त के बाद भी भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। लेकिन भारत के उसकी इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर तमाम अटकलें लग गई है। भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करनी है, तो उसे यह चौथा टेस्ट मैच किसी भी कीमत पर जीतना ही होगा। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम में कई बदलाव किए जा सकते हैं। रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे सभी खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं।

IND vs AUS : हार के बाद भारतीय टीम में होंगे कई बदलाव, चौथे टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI रहेगी ऐसी

ओपनिंग जोड़ी रहेगी ऐसी

तीसरे टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल के रिप्लेस पर शुभमन गिल को मौका दिया गया था, लेकिन शुभमन भी बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उसके बाद भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए चौथे टेस्ट मैच के दौरान उन्हें अपनी जगह टीम में पक्की करने के लिए एक मौका और दिया जा सकता है। वही ओपनिंग करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा खुद उतर सकते हैं। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया जा सकता है, उन्होंने इंदौर टेस्ट के दौरान 59 पारियां खेली थी। अगर वह एक बार क्रीज पर अपनी जगह बना लेते हैं, तो उन्हे आउट करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

मिडिल ऑर्डर हो सकता है ऐसा

भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट मैच के दौरान नंबर चार पर उतर सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह अब तक अपनी बेहतरीन लय में नजर नहीं आए। उनकी शुरुआत तो बेहतरीन रहती है लेकिन वह उसे बड़ी पानी में बदलने में नाकाम साबित हो रहे हैं। वहीं तीसरे टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा द्वारा श्रेयस की तारीफ करते हुए विराट से कहा गया था, कि आपको स्पिन ट्रैक पर श्रेयस अय्यर के जैसी बल्लेबाजी की आवश्यकता है। इससे प्रतीत होता है कि चौथे टेस्ट में विराट का खेलना निश्चित है तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह 26 रन बनाने में कामयाब साबित हुए है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती तीनों टेस्ट मैच के दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत फ्लॉप साबित हुए हैं। बल्लेबाजी के दौरान वे रन बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं, ऐसी स्थिति में टेस्ट मैच में उनके स्थान पर ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है।

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भारतीय स्पिन तिकड़ी ने काफी दमदार प्रदर्शन किया है। ऐसी स्थिति में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का खेलना तो निश्चित ही लग रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते तीसरे टेस्ट में जहां आराम दिया गया था, वहीं अब चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी कराई जा सकती है। उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, मोहम्मद शमी का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया जा सकता है।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं।

Read Also:-India vs Australia 4th Test : चौथे‌ टेस्ट में भारतीय टीम को इन दो खिलाड़ियों से मिल सकती है जीत, अहमदाबाद के आंकड़े देख ऑस्ट्रेलिया के छूटे पसीने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *