IND vs AUS : चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में होंगे बड़े बदलाव, यह दो खिलाड़ी किए जा सकते हैं बाहर
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत को ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रही। जिसके चलते अब सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है। अब इस सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए यह मैच किसी भी हाल में जीतना ही पड़ेगा, जिसके चलते भारतीय टीम इस निर्णायक मैच के दौरान कई बड़े फैसले ले सकती है।
श्रेयस अय्यर को दिया जा सकता है आराम
इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब नजर आई। इस लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों के नाम भी मौजूद है, जिनमें श्रेयस अय्यर की गिनती भी की जाती है। जो मौजूदा समय में काफी खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं। वह अब तक सीरीज के दो मैचों में चार पारियों में बल्लेबाजी करते नजर आए हैं, लेकिन एक भी पारी में वह 30 का आंकड़ा नहीं छू सके। जिसके चलते अगले मैच से अब उन्हें बाहर भी किया जा सकता है।
उनके स्थान पर अगले टेस्ट मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है। जिन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका मिला था, जिसके चलते वह 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उन्हें बाहर करते हुए श्रेयस अय्यर की वापसी कराई गई थी, लेकिन श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, जिसके चलते अब फिर से श्रेयस अय्यर को बाहर कर सूर्यकुमार यादव की वापसी कराई जाएगी।
श्रीकर भरत को भी दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, लेकिन वह विकेट के पीछे तो कामयाब साबित हुए, लेकिन अपने बल्ले से वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वह तीन टेस्ट की 5 पारियों में किसी में भी 25 रन तक नहीं बना सके, उनका हाईएस्ट स्कोर इस दौरान 23 रन रहा।
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान वह 8 रन बनाने में कामयाब रहे थे। इसके बाद दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में वह 6 और दूसरी पारी में नाबाद 23 रन बनाने में कामयाब रहे। ऐसी स्थिति में दूसरी पारी में वह बेहतरीन लय में अवश्य नजर आए थे, लेकिन इंदौर टेस्ट में अपनी इस पारी को नहीं दोहरा सके।
यहां दोनों पारियों में श्रीकर भरत 17 और 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए अब अगले मैच में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है, जो घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए यहां तक का सफर तय कर सके हैं।
Read Also:-ICC Ranking में किए गए बड़े बदलाव इस भारतीय बल्लेबाज का जलवा बरकरार