IND vs AUS : जिसे टीम से किया रोहित शर्मा ने बाहर अब बीच मैदान उसी के साथ कर बैठे ऐसी हरकत
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की चार मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की अहमदाबाद में शुरुआत हो चुकी है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम खेल के दूसरे दिन वापसी के इंतजार में है। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखने के बाद लोगों के द्वारा तरह-तरह के रिएक्शन दिए जा रहे हैं। रोहित शर्मा का यह वीडियो मैच के दौरान ड्रिंक ब्रेक का माना जा रहा है। रोहित शर्मा इस बीच अपने ही एक खिलाड़ी के साथ कुछ ऐसा कर बैठे, जो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।
आखिर क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के वायरल हो रहे इस वीडियो में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मैदान पर आए अपने ही एक खिलाड़ी को रोहित शर्मा तमाचा दिखाते दिखाई दे रहे हैं। किसी फैंस के द्वारा उनका यह वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया। वीडियो देखने के बाद लोगों के अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहे हैं। इस वीडियो में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से इस समय बाहर चल रहे ईशान किशन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर पहुंचते हैं। उस समय जब रोहित शर्मा ने पानी पीने के बाद अपनी बोतल ईशान किशन को थमानी चाही, लेकिन ईशान किशन के हाथों से वह बोतल नीचे गिर गई। जैसे ही ईशान उस बोतल को उठाने के लिए नीचे झुकते हैं, रोहित शर्मा उन्हें तमाचा दिखाने लगते हैं, भले ही यह रोहित शर्मा का मजाक ही क्यों ना हो।
Rohit sharma trying to manhandle ishan kishan
What does he think, is ishan his personal servant ? Shameful behavior pic.twitter.com/L0hvUhqcif— M. (@IconicKohIi) March 9, 2023
भारतीय टीम के पास अब यह आखिरी मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का यह अंतिम और निर्णायक मुकाबला भारतीय टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस मुकाबले को जीतने के बाद ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर पाएगी। जिसके चलते उसे यह मैच किसी भी कीमत पर जीतना ही होगा अगर किन्ही कारणों से भारतीय टीम यह मुकाबला हारती है, तो फिर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पर उसे निर्भर रहना होगा। अगर उस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम एक भी मैच जीतती या ड्रा करवाती है, तो भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। अब ऐसी स्थिति में भारतीय टीम यह चौथा मुकाबला अवश्य हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी, ताकि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री पा सके।
Read Also:-WPL 2023 : दिल्ली को हराकर टेबल टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस लगाई जीत की हैट्रिक