IND vs AUS : इंदौर में अपने ही बिछाए जाल में फंस गई टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही 109 रनों पर समेटा
IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया महज 109 रनों पर ही सिमट कर रह गई। बाउंड्री छोटी होने के कारण इंदौर का मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतरीन माना जा रहा था, लेकिन भारतीय बल्लेबाज इंदौर के होल्कर मैदान पर एक -एक रनों के लिए जूझते नजर आए। वहीं पिच की बात की जाए तो दिल्ली और नागपुर की पिचों की तरह यहां भी स्पिनर्स ही फायदे में रहे। अपनी स्पिन गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया को चकमा देने वाली भारतीय टीम इस बार खुद ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के जाल में फंसी नजर आई।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लिया हल्के में
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कप्तान पैटकमिंस की गैरमौजूदगी के दौरान भारतीय टीम कंगारू टीम को हल्के में समझने की गलती कर बैठी। निजी कारणों के चलते पैटकमिंस को स्वदेश वापस लौटना पड़ा, अब उनकी जगह कप्तानी की बागडोर स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी के दौरान ही साल 2017 में पुणे में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भारत सिर्फ 105 और 107 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गया था, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया भारत को 333 रनों से शिकस्त देने में कामयाब साबित हुआ था। इंदौर के होल्कर मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी ने उस मुकाबले की याद दिला दी। पिछले साल दिसंबर में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ स्मिथ हीं कप्तानी की बागडोर संभाले थे, उस समय भी जीत ऑस्ट्रेलिया की ही हुई थी।
जहां इस मुकाबले में कुह्नेमैन द्वारा पांच वहीं लियोन ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही युवा स्पिनर टॉड मर्फी द्वारा इस दौरान 1 विकेट चटकाया गया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में नजर आया आत्मविश्वास
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद अब पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे है, जिसके चलते पहली ही पारी में उन्होंने भारतीय टीम पर बढ़त हासिल कर ली है। दिल्ली और नागपुर के जैसे ही यहां का मैदान भी स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। पिछले टेस्ट में पिच का कुछ खास फायदा ना उठा सके आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन और ऑफ स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमैन द्वारा इस टेस्ट में इसका भरपूर फायदा उठाया गया है।
दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं दिखा सके कमाल
इस मुकाबले के दौरान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रिप्लेस पर शुभमन गिल को मौका दिया था, लेकिन इस बार शुभमन गिल भी मौके का फायदा उठाने में नाकाम साबित हुए हैं।वही लगातार दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा द्वारा फ्लॉप बल्लेबाजी कर एक बार फिर से चेतेश्वर पुजारा को मौका दिया है। वही पिछले दो मैचों की तीन पारियों में पुजारा 07, 0 और 31 रन ही बना सके, तीसरे मुकाबले में भी पुजारा का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और मात्र 1 रन ही बनाया। सूर्यकुमार यादव के रिप्लेस पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया था, लेकिन वह भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके वही ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का भी प्रदर्शन लगातार खराब जा रहा है उनके हाथ में अब तक मात्र एक विकेट ही लगा है।