IND vs AUS : भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच सुनील गावस्कर ने लगाई जोरदार फटकार, चयनकर्ताओं से कहा इस्तीफा दे दो

IND vs AUS : मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम और आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसके पहले दो टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को तीसरे मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा, और यह मुकाबला भारतीय टीम 9 विकेट से गंवा बैठी। आप सभी की अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे और निर्णायक मुकाबले पर नजरें टिकी हुई है। इस मैच की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर द्वारा एक बड़ा बयान दिया गया है।

IND vs AUS : भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच सुनील गावस्कर ने लगाई जोरदार फटकार, चयनकर्ताओं से कहा इस्तीफा दे दो

गावस्कर का आया चौंकाने वाला बयान सामने

सुनील गावस्कर द्वारा ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं की खामियों को उजागर करते हुए कहा गया कि, खिलाड़ियों पर उंगली उठाने के अतिरिक्त चयनकर्ताओं की भूमिका पर सवाल उठाना चाहिए। IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने खिलाड़ियों पर भड़कते देखा जा रहा है, जबकि सवाल ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं पर उठाए जाने चाहिए।

खिलाड़ियों के चयन पर उठाए सवाल

जोश हेजलवुड जोकि चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे, उनका उदाहरण देते हुए गावस्कर ने बताया कि चयनकर्ताओं द्वारा हेजलवुड, स्टार्क और कैमरून ग्रीन का टीम में चयन क्यों नहीं किया गया, जबकि वह जानते थे कि वह पहले दो टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। यानी टीम मैनेजमेंट के पास आधी सीरीज के लिए चयन के लिए मात्र 13 खिलाड़ी ही थे।

सेलेक्टर्स को देना चाहिए इस्तीफा

गावस्कर ने लिखा, कि इसका अर्थ तो यह था कि टीम प्रबंधन 12 खिलाड़ियों में से अपने 11 खिलाड़ियों का ही चयन कर रहा था। अगर जिम्मेदारी का उनके पास किसी भी प्रकार का बोझ है, तो चयनकर्ताओं को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। फिर चाहे क्यों ना ऑस्ट्रेलिया शानदार वापसी करते हुए अगला टेस्ट जीतकर इस सीरीज को बराबर कर ले।

Read Also:-साउथ अफ्रीकी Cricket मे मचा हड़कंप, अचानक हुआ नए कप्तान का ऐलान, नए कोच का भी किया गया चयन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *