IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर हुए बाहर, अब सैमसंग, हुड्डा, रजत में से किसे मिल सकेगा मौका

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज से श्रेयस अय्यर बाहर हो चुके हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के बाद श्रेयस अय्यर पीठ की चोट का शिकार हो गए थे, जिसके चलते स्कैन के लिए उन्हें ले जाया गया था। लेकिन अब श्रेयस अय्यर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं। जिसकी पुष्टि भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप द्वारा की गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाले एकदिवसीय मुकाबला 17 मार्च से शुरू होगा। जिसका पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को खेला जाएगा।

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर हुए बाहर, अब सैमसंग, हुड्डा, रजत में से किसे मिल सकेगा मौका

चौथे टेस्ट में ही श्रेयस को हुआ था दर्द

जब श्रेयस अय्यर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय पारी में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए
उसके बाद बीसीसीआई की तरफ से अपडेट जारी करते हुए बताया गया कि, श्रेयस अय्यर लोअर बैक की दर्द की समस्या से परेशान है। यह शिकायत उन्हें इससे पहले भी हो चुकी है। बैक इंजरी के बाद ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज में टीम में वापसी करने में कामयाब रहे थे। अब फिर से उनकी वही पुरानी समस्या उभर कर सामने आ रही है। हालांकि बीसीसीआई के द्वारा अब तक श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है।

आईपीएल को लेकर भी संशय बरकरार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर बैक इंजरी से परेशान हैं। जिसके चलते उनके आईपीएल खेलने पर भी संदेह बना हुआ है। बताया जा रहा है, कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की बैक इंजरी के चलते आईपीएल में खेलने की संभावना ना के बराबर बनी हुई है। अगर श्रेयस अय्यर आईपीएल नहीं खेलते हैं, तो यह केकेआर के लिए एक बहुत बड़ा झटका साबित होगा। फिलहाल रिहैब के लिए श्रेयस अय्यर बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं। लेकिन अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है, कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के जैसे ही श्रेयस अय्यर को भी सर्जरी की आवश्यकता होगी, अन्यथा नहीं। जसप्रीत बुमराह प्रसिद्ध और ऋषभ पंत पहले ही आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। अब श्रेयस अय्यर को लेकर अभी संदेह बना हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए चयनित खिलाड़ियों में  रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट के नाम शामिल है।

श्रेयस अय्यर का विकल्प साबित हो सकते हैं यह खिलाड़ी

संजू सैमसन, रजत पाटीदार और दीपक हुड्डा

श्रेयस अय्यर के एकदिवसीय सीरीज से बाहर होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है, कि उनके रिप्लेस पर कौन सा खिलाड़ी खेल सकेगा। संजू सैमसन, रजत पाटीदार, और दीपक हुड्डा का इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं किया गया था। ऐसी स्थिति में इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी एक को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है। अय्यर का एक विकल्प राहुल त्रिपाठी भी हो सकते हैं।

फील्डिंग कोच टी दिलीप ने क्या कहा

भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप द्वारा अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया गया कि, चोट तो खेल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। हमारे पास सबसे अच्छी मेडिसिन टीम के रूप में मौजूद है। जो कि हर प्रकार से सक्षम है, हम एनसीए के साथ बातचीत में भी रहते हैं। इस सीरीज से श्रेयस अय्यर बाहर हो चुके हैं।

Read Also:-Rishabh pant Video : ऋषभ पंत का वीडियो हुआ वायरल, लोग हुए इमोशनल, शुभचिंतकों के आए कमेंट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *